16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्टिस्ट ट्रिक सिंह ने लाइव शो में किया धमाल

मेन स्ट्रीम आर्टिस्ट्स के साथ-साथ छोटे कॉमर्शियल और अंडरग्राउंड आर्टिस्ट भी लाइव शो करके फैंस के साथ लाइव शो में गेट टूगेदर करते हैं। इसी सीरीज में हमें एक और आर्टिस्ट देखने को मिले, जो अर्बन पंजाबी हिप हॉप और रेप इंडस्ट्री में काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं, जिनका नाम है ट्रिक सिंह (Trick Singh)।

less than 1 minute read
Google source verification
ऑडियंस को ट्रिक करने वाले आर्टिस्ट बने ट्रिक सिंह, लाइव शो में किया धमाल

ऑडियंस को ट्रिक करने वाले आर्टिस्ट बने ट्रिक सिंह, लाइव शो में किया धमाल

जयपुर। इंडिया में लाइव शोज का क्रेज तेजी से बढ़ने लगा है। जहां इंटरनेशनल आर्टिस्ट की तरह ही इंडियन आर्टिस्ट भी बड़े और छोटे शहरों में लाइव शो परफॉर्मेंस करते हैं। उन्हें चाहने वाले उनके फैंस और ऑडियंस उन्हें लाइव परफॉर्म करते हुए देखने के लिए क्लब, ग्राउंड शो, इवेंट और लाइव परफॉर्मेंस देखने जाते हैं। आज मेन स्ट्रीम आर्टिस्ट्स के साथ-साथ छोटे कॉमर्शियल और अंडरग्राउंड आर्टिस्ट भी लाइव शो करके फैंस के साथ लाइव शो में गेट टूगेदर करते हैं। इसी सीरीज में हमें एक और आर्टिस्ट देखने को मिले, जो अर्बन पंजाबी हिप हॉप और रेप इंडस्ट्री में काफी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं, जिनका नाम है ट्रिक सिंह (Trick Singh)।

ट्रिक सिंह ने कैरियर मात्र 1 साल पहले ही स्टार्ट किया और उन्होंने काफी अच्छा ऑडियंस बेस क्रिएट कर लिया है। हाल ही में ट्रिक सिंह लाइव शो में परफॉर्म करते हुए देखे गए, जहां उन्होंने अपने नाम की तरह अपनी ऑडियंस को ट्रिक करके रखा। ट्रिक सिंह अपने फेमस गानों जैसे - वेलकम टू क्लास, मेरी बारी, ट्रिक सिंह फ्लो, देश की आवाज, फाइव ए एम इन पंजाब, फोन कॉल फ्रीस्टाइल आदि के लिए जाने जाते हैं।

बचपन से ही म्यूजिक का शौक रखने वाले ट्रिक सिंह का असली नाम तीरथ संधू है। आज अपनी म्यूजिकल जर्नी चंडीगढ़ और मुंबई से जारी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार TrickSingh अगले साल तक अपनी ऑफिशयल एल्बम रिलीज कर सकते हैं।