6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तिहरा हत्याकांड: जयपुर में ठिकाना नहीं मिला तो उत्तर प्रदेश भागा आरोपी

झालाना बाइपास के पास खटीकों का मोहल्ला में सुमन व उसके दो बच्चों की हत्या करने वाला आरोपी शिव प्रताप तोमर वारदात के बाद जयपुर में छिपना चाहता था।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Dec 04, 2023

triple_murder_in_jhalawar_latest_update.jpg

Triple Murder In Jhalawar Latest Update: झालाना बाइपास के पास खटीकों का मोहल्ला में सुमन व उसके दो बच्चों की हत्या करने वाला आरोपी शिव प्रताप तोमर वारदात के बाद जयपुर में छिपना चाहता था। जयपुर में छिपने का ठिकाना नहीं मिला तो उत्तर प्रदेश भाग गया था।

थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि न्यायालय ने आरोपी शिव प्रताप को छह दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा है। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की गई, जिसमें बताया कि वारदात के बाद वह अपेक्स सर्कल की तरफ भागकर पहुंचा, वहां से सत्कार शॉपिंग सेंटर और फिर जगतपुरा चला गया। छिपने का ठिकाना नहीं मिला तो जगतपुरा से मालवीय नगर होते हुए सिंधी कैम्प पहुंचा और वहां से उत्तर प्रदेश चला गया। आरोपी ने उत्तर प्रदेश में गोवर्धनजी व वृंदावन में जाना बताया है, जिसकी भी तस्दीक की जाएगी।

यह भी पढ़ें : झालाना में तिहरा हत्याकांड: एक घंटे किया इंतजार, पति को भी चाहता था मारना, जानिए कैसे पकड़ में आया आरोपी

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उत्तर प्रदेश पहुंचने के बाद सोशल मीडिया पर खुद की फोटो अपलोड करने के साथ बदला लेने की बात लिखी थी। गौरतलब है कि दो माह पहले हुए झगड़े के बाद आरोपी शिव प्रताप ने पड़ोसी सुमन उसके बेटे जिव्यांश व हव्यांश की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने मध्यप्रदेश से पिस्टल खरीदना बताया था, जिसकी भी पुलिस तस्दीक कर रही है।