
Triple Murder In Jaipur: झालाना श्मशान के सामने खटीकों के मौहल्ले में सुमन और उसके मासूम बेटे जिव्यांश व हव्यांश की हत्या पड़ोस में रहने वाले शिवप्रताप तोमर ने की थी। आरोपी शिवप्रताप का मकान सुमन के मकान के सामने है। दोनों परिवार के बीच आए दिन कहासुनी होती रहती थी। दो माह पहले भी दोनों परिवार में झगड़ा हुआ था। आशंका है कि तभी से शिवप्रताप ने हत्या की साजिश रचना शुरू कर दी थी। हत्या के बाद भागे शिवप्रताप की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें लगी हुई है। पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पता चला कि बुधवार दोपहर एक बजे शिवराज चाकू खरीदने के लिए सत्कार शॉपिंग सेंटर पहुंचा था। यहां पुलिस को दुकानदार ने बताया कि युवक ने आते ही कहा कि ऐसा चाकू देना, जिससे मांस कट जाए।
तब युवक को बड़ा चाकू दिया था। दुकान की सीसीटीवी फुटेज में शिवप्रताप चाकू खरीदते साफ नजर आया। पुलिस ने मृतका सुमन के पड़ोसियों को फुटेज दिखाई, तब लोगों ने शिवप्रताप की पहचान की। एडिशनल पुलिस कमिश्नर कैलाश बिश्नोई ने बताया कि हत्या का स्पष्ट कारण आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही पता चलेगा। मूलत: ईटावा निवासी शिवप्रताप अपने पिता के साथ जयपुर में रहकर अखबार बांटने का काम करता था। खटीक मौहल्ले में रहने वाली कुछ महिलाओं ने बताया कि सुमन हंसमुख थी और सभी से उसका अच्छा व्यवहार था।
पहचान छिपाने के लिए कपड़े भी खरीदे
आरोपी के परिचितों से पूछताछ में सामने आया कि शिवप्रताप ने नए कपड़े, मफलर, रूमाल भी खरीदा था, ताकि वह अपनी पहचान छिपा सके। किसी परिचित के जरिए उसने पिस्टल भी मंगवाई। बुधवार दोपहर को चाकू खरीदने के बाद आरोपी घर लौटा। सुमन अपने बच्चों को लेने घर से बाहर निकली, तभी आरोपी उसके कमरे में जाकर छिप गया। सुमन के लौटने के बाद आरोपी ने उसकी हत्या कर दी और बच्चे आरोपी को पहचानते थे, इसलिए सबूत मिटाने के लिए बच्चों की भी हत्या कर दी। शिवप्रताप को पिस्टल देने वाले को भी पुलिस तलाश रही है। पुलिस आरोपी के पिता, मां और बहन से भी पूछताछ कर रही है।
पुलिस की मौजूदगी में हुई अंत्येष्टि
पुलिस ने मृतका की सास गीता की तरफ से हत्या का मामला दर्ज कर गुरुवार को सुमन और उसके बेटे जिव्यांश व हव्यांश के शव का पोस्टमार्टम करवाके परिजन के सुपुर्द कर दिए। पुलिस ने तीनों की अंत्येष्टि खुद की मौजूदगी में करवाई। वारदात के बाद से क्षेत्र में दहशत फैली हुई है।
सोशल मीडिया पर लिखा... बदला हुआ पूरा
आरोपी शिवप्रताप ने सुमन और उसके बच्चों की गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी भागने में सफल हो गया। अब आरोपी ने सोशल मीडिया पर फोटो के साथ स्टोरी अपलोड कर लिखा कि हमने बदला ले लिया, हम बदला लेना जानते हैं। सोशल मीडिया पर आरोपी ने जो फोटो अपलोड की है, वह एक दुकान के बाहर की है। पुलिस जानकारी जुटा रही है कि सोशल मीडिया अकाउंट कहां अपडेट किया ताकि लोकेशन पता चल सके। एक पुलिस टीम उत्तर प्रदेश भी भेजी गई है।
गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पहुंचे लोग
आरोपी शिवप्रताप को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग गुरुवार सुबह मालवीय नगर थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपी की पहचान होने के साथ जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। मालवीय नगर से भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सराफ गुरुवार को मृतकों के परिजन से मिले और पुलिस से आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के मांग की। वहीं, बुधवार रात को कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना शर्मा मृतकों के परिजन से मिलने पहुंची और उन्हें कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया।
Published on:
01 Dec 2023 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
