
police demo pic
जयपुर
राजस्थान से लगातार दूसरे दिन ग्रुप सुसाइड़ की दूसरी बड़ी खबर सामने आई है। पाली शहर में पति पत्नी और दो बच्चों की मौत के बाद अब जयपुर के कोटपूतली इलाके से खबर आई है। कोटपूतली इलाके में एक पति और पत्नी ने सुसाइड़ कर लिया। दोनो के शव आज उनके कमरे में फंदे से लटके बरामद किए गए हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
फोरेसिंक टीमों को भी मौके पर बुलाया गया है। प्रारंभिक जानकारी के आधार पर कोटपूतली पुलिस ने बताया कि सराय मौहल्ले की यह घटना है। जिस व्यक्ति ने सुसाइड़ किया है वह खुद क्षेत्र की रामलीला मंडली का अध्यक्ष था और अक्सर रावण के किरदार करता था। पुलिस ने बताया कि परिवार के लोग सवेरे जब काफी देर तक बाहर नहीं निकले तो आसपास रहने वाले लोगों को शक हुआ।
उन्होनें घर का दरवाजा खटखटाया तो भी उन लोगों ने दरवाजा नहीं खोला। पड़ोसियों ने मोबाइल फोन पर फोन किया तो भी किसी ने फोन नहीं उठाया तो इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अंदर पहुंची तो दोनो फंदे से लटके थे। पड़ोसियों से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताय कि महिला कैंसर से परेशान थी इस कारण दम्पत्ति अक्सर अवसाद में रहते थे। अवसाद के चलते ही दोनो ने सुसाइड़ कर लिया।
पुलिस ने बताया कि रमेश कुमार और उनकी पत्नी संतोष देवी का शव एक ही फंदे से लटका मिला। रमेश कैंसर से परेशान चल रहे थे। उनकी पत्नी भी बीमार थीं।
उधर जयपुर शहर में सुसाइड़ के प्रयास का मामला सामने आया है। दिल्ली की रहने वाली एक मेडिकल छात्रा ने सुसाइड़ करने की कोशिश की है। उसे अचेत हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज में हॉस्टल में रहने वाली छात्रा जे के लोन अस्पताल में रेजीडेंट थी। अस्पताल में उसने जहर खा लिया। उसकी तबियत खराब हुई तो उसके साथियों को पता चला। बाद में पुलिस को सूचना दी गई और उसे एसएमएस अस्पताल मंे भर्ती कराया गया हैं।
Published on:
22 Dec 2022 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
