
अच्छा एक्टर अपने काम से हर बार ऑडियंस को करता है सरप्राइज: तुषार
जयपुर. 'पिंक', 'छिछोरे' सरीखी कामयाब फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके अभिनेता तुषार पांडे अब रोहित राज गोयल निर्देशित फिल्म 'टीटू अंबानी' में लीड रोल में नजर आएंगे। इसमें उनके अपोजिट सीरियल 'दीया और बाती हम' फेम अभिनेत्री दीपिका सिंह हैं। 8 जुलाई को रिलीज हो रही इस फिल्म को लेकर तुषार खासे एक्साइटेड हैं। उनका कहना है, 'इस फिल्म में मैं टीटू नाम के लड़के का किरदार निभा रहा हूं। टीटू की आकांक्षाएं और सपने हकीकत से कोसों दूर हैं। वह 'अंबानी' जैसा बनना चाहता है, लेकिन अपने सपनों को शॉर्टकट से पाने की कोशिश करता है। यह नहीं समझता कि कामयाबी पाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है। परेशानी तब होती है, जब टीटू के फैसलों का असर उसकी निजी 'जिंदगी' और फैमिली पर भी पड़ने लगता है। यह लाइट हार्टेड ड्रामा है।'
फिल्म 'छिछोरे' में कॉमेडी और वेब सीरीज 'आश्रम' में सीरियस, दोनों ही किस्म के किरदार में तुषार को सराहा गया है। उनका मानना है कि एक्टर की काबिलियत तभी दिखती है, जब वह अलग-अलग जॉनर में अच्छा काम करता है। किसी इमेज में बंधकर नहीं रहे। हर बार अपने काम से दर्शकों को सरप्राइज करे।
प्रशिक्षण और पढ़ाई के बाद रखा अभिनय में कदम
अभिनय की दुनिया में अपनी जर्नी की शुरुआत के बारे में तुषार कहते हैं, मैं दिल्ली से हूं। जब स्कूल में पढ़ता था तो डांस और एक्टिंग करता था। स्पोर्ट्स में भी रुचि थी। मैंने सोचा था कि जो भी करूंगा, उसकी ट्रेनिंग और पढ़ाई के साथ करूंगा। डीयू में पढ़ने के दौरान थिएटर करता था। फिर नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) जॉइन कर लिया। अभिनय की पढ़ाई और प्रशिक्षण का सिलसिला यहीं नहीं थमा। इसके बाद मैं लंदन स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स चला गया। यानी इस तरह मैंने करीब 6-8 साल एक्टिंग की पढ़ाई की है। फिर मुंबई आ गया। मेरा मानना है कि अगर आप किसी फील्ड में मेहनत करते हैं। उसकी पढ़ाई करते हैं। कला को समझते हैं तो बेहतर परफॉर्म कर पाते हैं। मैं धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा हूं। अच्छा काम करने की कोशिश कर रहा हूं, इसलिए कुछ ऑफर किए गए प्रोजेक्ट को ना भी कह देता हूं। कोई भी प्रोजेक्ट चूज करते समय यह देखता हूं कि कहानी और किरदार ऑडियंस को कनेक्ट करे। 'टीटू अंबानी' के बाद फिल्म 'लॉस्ट' आएगी। इसे 'पिंक' फेम अनिरुद्ध रॉय चौधरी ही निर्देशित कर रहे हैं।
परिवार के साथ आए थे जयपुर घूमने
हाल ही में तुषार अपनी फैमिली के साथ कुछ दिन के वैकेशन पर जयपुर आए थे। वह बताते हैं कि यहां सिटी पैलेस, हवामहल, आमेर फोर्ट विजिट किया। परिवार के साथ समय बिताया और रिलेक्स किया। बकौल तुषार, मेरी फिल्म 'टीटू अंबानी' राजस्थान में सेट है। हमने उदयपुर में इसकी शूटिंग की है। लिहाजा राजस्थान से खास बॉन्डिंग हो गई है। इस फिल्म में रघुबीर यादव, वीरेंद्र सक्सेना, बृजेंद्र काला जैसे कलाकारों के साथ काम करना अच्छा एक्सपीरियंस रहा है।
Published on:
16 Jun 2022 01:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
