20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम Ashok Gehlot का हटा Twitter Blue Tick, तो Vasundhara-Pilot अब भी Verified

Twitter removes blue check-marks from Ashok Gehlot verified accounts : एलन मस्क के मालिकाना हक वाली ट्विटर कंपनी उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाए हैं, जिन्होंने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए भुगतान नहीं किया।

2 min read
Google source verification
Twitter CEO Elon Musk Blue Tick Verified Ashok Gehlot Sachin Pilot

जयपुर।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक एलन मस्क के 'एक्शन' से राजस्थान के भी कई नेता नहीं बच पाए हैं। यहां तक की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तक को ट्विटर की 'कार्रवाई' से अपना वेरिफाइड अकाउंट ब्लू टिक गंवाना पड़ गया है। इसी तरह की कार्रवाई का शिकार सीएम गहलोत के अलावा विधानसभा स्पीकर डॉ सीपी जोशी और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के अन्य कई नेता भी हुए हैं।

दरअसल, ट्विटर ने अपनी पूर्व घोषणा पर अमल करते हुए देश-दुनिया की कई नामी शख्सियतों के वेरिफाइड अकाउंट के ब्लू टिक हटा लिए हैं। एलन मस्क के मालिकाना हक वाली ट्विटर कंपनी उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाए हैं, जिन्होंने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए भुगतान नहीं किया था।

'एक्शन' के दायरे से बाहर पायलट-राजे
ट्विटर के आज लिए गए एक्शन से हालांकि राजस्थान के कई नेता बचे भी रहे जिसके चलते उनके वेरिफाइड ब्लू टिक मार्क बरकरार हैं। ऐसी शख्सियतों की फहरिस्त में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई अन्य नेता शामिल हैं।

फीस नहीं, तो ब्लू टिक नहीं
ट्विटर मालिक एलन मस्क ने पूर्व में ही यूजर सब्सक्रिप्शन फीस नहीं देने पर वेरिफाइड ब्लू टिक हटाने की चेतावनी दे डाली थी। ब्लू टिक लीगेसी चेकमार्क हटाए जाने की आखिरी तारीख 20 अप्रैल निर्धारित की गई थी। कंपनी ने उन अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाए हैं, जिन्होंने ट्विटर ब्लू प्लान के लिए भुगतान नहीं किया।

इनके भी हटे ब्लू टिक ब्लू टिक हटाए जाने वालों में से यूपी CM योगी आदित्यनाथ, क्रिकेटर विराट कोहली, रोहित शर्मा, एक्टर अमिताभ बच्चन, सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं।

ट्विटर ब्लू टिक कैसे वापस पाएं?
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने 12 अप्रैल को ही इसके बारे में ऐलान किया था। उन्होंने कहा था, 'लीगेसी ब्लू चेकमार्क हटाए जाने की आखिरी तारीख 4/20 है।' इससे पहले उन्होंने ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन फीस का ऐलान किया था। अब जब लाखों यूजरों का ब्लू टिक हटा दिया गया है तो लोग यह जानना चाहते हैं कि अब ब्लू टिक कैसे वापस हासिल किया जाए?

मोबाइल-वेब के लिए देने होंगे मंथली
ट्विटर ब्लू की सब्सक्रिप्शन फीस एंड्रॉयड और आईओएस ट्विटर ऐप पर 11 डॉलर प्रति महीना और ट्विटर वेब के लिए 8 डॉलर प्रति महीना है। भारत में एंड्रॉयड और आईओएस ट्विटर ऐप पर ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 900 रुपये प्रति महीना और ट्विटर वेब पर 650 रुपये प्रति महीना चुकाने होंगे। ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के वार्षिक पैक पर 12% डिस्काउंट मिलता है।

बिग बी की एलन मस्क से रिक्वेस्ट
अमिताभ बच्चन अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बार बच्चन ने फनी अंदाज में ट्वीट करते हुए मस्क को कहा "अरे, ट्विटर मालिक भैया, ये ट्विटर पे एक एडिट बटन भी लगा दो प्लीज !!! बार बार जब ग़लती हो जाती है, और शुभचिंतक, बताते हैं हमें, तो पूरा ट्वीट डिलीट करना पड़ता है, और ग़लत ट्वीट को ठीक कर के, फिर से छापना पड़ता है। हाथ जोड़ रहे हैं *****