19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Twitter war- शिक्षामंत्री और भाजपा सांसद के बीच जारी

रीट परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के बीच ट्विटर पर जंग जारी है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Oct 03, 2021

Twitter war- शिक्षामंत्री और भाजपा सांसद के बीच जारी

Twitter war- शिक्षामंत्री और भाजपा सांसद के बीच जारी


बरसात के बीच भी धरने पर बैठे रहे सांसद किरोड़ी लाल मीणा
धरना स्थल पर ही बापू और शास्त्री की फोटो पर माल्र्यापण कर किया नमन
जयपुर।
रीट परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के बीच ट्विटर पर जंग जारी है। शहीद स्मारक पर गुरुवार रात से लगातार धरने पर बैठे किरोड़ी लाल मीणा परीक्षा को रद्द कर सीबीआई से जांच करवाने की मांग कर रहे हैं तो शिक्षामंत्री गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि रीट के दौरान नकल में शामिल लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है, लेकिन फिर भी अगर किरोड़ी लाल मीणा को कोई समस्या है तो मुझसे और मुख्यमंत्री से मिल सकते हैं, लेकिन उन्हें युवाओं को भ्रमित नहीं करना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि किरोड़ी लाल मीणा भाजपा के सांसद हैं। वे बच्चों को बरगलाना चाहते हैं। ढाई साल से सरकार की एक कमी नहीं निकाल सके तो आज किस मुंह से 20 बच्चों को लेकर बरगलाने का काम कर रहे हैं।
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने दिया ट्वीट से जवाब
डोटासरा की बात का जवाब देते हुए राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट किया, रीट पेपर लीक मामले में शिक्षामंत्री और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का बयान हस्यास्पद है। मुझ पर व्यक्तिगत आरोप लगाने की बजाय उन्हें यह बताना चाहिए कि तमाम दावों के बाद पेपर कैसे और क्यों आउट हुआ। पेपर आउट होने के बाद भी परीक्षा स्थगित क्यों नहीं हो रही।। इससे बेरोजगारों के प्रति मेरा समर्पण रत्ती भर भी कम नहीं होगा। मेरा आंदोलन खत्म नहीं होगा। जब तक प्रदेश के युवाओं को न्याय दिलाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है,। प्रदेश के युवा अपनी पीड़ा लेकर मेरे पास आते हैं मैं उनकी मांगों को आवाज देता हूं। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मेरा दायित्व है। रीट परीक्षा में पेपर लीक के मामले में जब तक बेरोजगारों को न्याय नहीं मिल जाता मेरा संघर्ष जारी रहेगा।
गौरतलब है कि रीट परीक्षा की सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर डॉ. किरोड़ी लाल मीणा गुरुवार रात से धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती उनका आंदोलन जारी रहेगा। शनिवार को गांधी जयंती के अवसर पर उन्होंने धरना स्थल पर ही बापू और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की फोटो पर माल्र्यापण कर उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि बापू की प्रेरणा से मैं अब तक 487 बार जन आंदोलन कर चुका हूं। उनका दिखाया मार्ग मुझे शक्ति प्रदान करता है।