6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल टावर से महंगी मशीनें चुराने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, छह दिन में पुलिस ने किया खुलासा

मोबाइल टावर से लाखों रुपये की मशीन चोरी होने की घटना का खुलासा हुआ।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nupur Sharma

Jun 27, 2023

Two Accused Arrested For Stealing Expensive Machines From Mobile Tower In Rajasthan

सामोद थाने के गिरफ्तार मोबाइल टावर से मशीन चुराने के आरोपी व पुलिस।

सामोद। थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र नांगल भरड़ा स्थित एक मोबाइल टावर से लाखों की रुपए कीमत की आरआर मशीन चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए रविवार देर रात दो जनों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है।


यह भी पढ़ें : एंबुलेंस का गेट लॉक, 20 मिनट तक करते रहे मशक्कत, मरीज ने तोड़ा दम

थानाधिकारी पूजा पूनिया ने बताया कि मोबाइल कम्पनी के मैनेजर मोहम्मद महफूज ने 22 जून को सामोद थाने में मामला दर्ज कराया था कि थाना क्षेत्र के नांगल भरडा मे स्थित कम्पनी के टावर से अज्ञात चोर पांच आरआर मशीन चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इस दौरान जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ड़ॉ राजीव पचार ने सामोद व आसपास के क्षेत्र में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने एवं वारदातों को ट्रेस आउट करने के लिए एएसपी धर्मेन्द्र यादव व डीएसपी वृत्त गोविन्दगढ बालाराम के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना सामोद पूजा पूनिया के नेतृत्व में टीम गठित की।


यह भी पढ़ें : जयपुर में निभाई जाएगी 157 साल पुरानी परंपरा, जानें किस आयोजन को लेकर छाया है उल्लास?

टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज प्राप्त आसूचना संकलित की। टीम ने विशेष तकनीकी सहयोग से मामले में मोहम्मद उस्मान कुरेशी (38) पुत्र हाजी नूर मियां निवासी भगवंतपुरा थाना आनन्दपुर जिला विदिशा मध्यप्रदेश, हाल मकान 06 संजय नगर झोटवाडा जयपुर एवं राजू यादव (29)पुत्र सागर मल निवासी बाघावास थाना रेनवाल जिला जयपुर को रविवार देर शाम गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया।

लाखों है मशीन की कीमत
पुलिस ने बताया कि मोबाइल टावरों में आरआर मशीन लगाई जाती है, जो मोबाइल नेटवर्क कवर करने का काम करती है। एक आरआर मशीन की कीमत करीब 2 लाख रुपए है। नांगल भरड़ा टावर से चोरों ने पांच आरआर मशीनें चोरी की है, जिनकी कीमत 10 लाख रुपए बताई गई है।