कस्बा स्थित ग्राम पंचायत फतेहपुरा के सुल्तानपुरा गांव में बुधवार को बुजुर्ग पति की मौत के ढाई घंटे बाद पत्नी भी चल बसी।
चीथवाड़ी पत्रिका. कस्बा स्थित ग्राम पंचायत फतेहपुरा के सुल्तानपुरा गांव में बुधवार को बुजुर्ग पति की मौत के ढाई घंटे बाद पत्नी भी चल बसी। जो दिनभर लोगों में चर्चा का विषय बना रहा। स्थानीय निवासी सुल्तान सिंह ने बताया कि ग्राम सुल्तानपुरा के नागरा की ढाणी निवासी रामलाल गुर्जर (90) सुबह करीब 6 बजे चल बसे। इससे परिवार में गमगीन माहौल छा गया।
पति के चले जाने की खबर सुनने के ढाई घंटे बाद पत्नी फूला देवी ने भी दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि फूला देवी 4-5 दिन से अस्वस्थ थी। ग्रामीणों ने दोनों पति पत्नी के शव का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया। इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे।