
पुलिस की गिरफ्त में दोनों आरोपी। फोटो: पत्रिका
जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवाओं से ठगी कर रहे थे। ठगी के शिकार युवाओं को फर्जी जॉइनिंग लेटर और अन्य दस्तावेज भी उपलब्ध करवा रहे थे।
डीसीपी (साउथ) दिगंत आनंद ने बताया कि जोधपुर के भोपालगढ़ निवासी विक्रम सिंह और भरतपुर के माडोली निवासी प्रदीप चौधरी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गैंग के अन्य सदस्यों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर मर्चेंट नेवी में नौकरी का झांसा देते थे। वे सोशल मीडिया पर विज्ञापन अपलोड कर मोबाइल नंबर साझा करते थे।
संपर्क में आने वाले व्यक्ति से 50 हजार से एक लाख रुपए तक की राशि वसूलते और फर्जी एग्रीमेंट व जॉइनिंग लेटर भेजते। पीड़ित जब जॉइनिंग के लिए पहुंचते, तब उन्हें ठगी का पता चलता। इस संबंध में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर साइबर ठगी की 15 शिकायत दर्ज हो चुकी है।
थानाधिकारी राजेन्द्र गोदारा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 28 जून की रात जयपुर की होटल में तलाशी ली। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी पिछले 20 दिन से होटल में ठहरे हुए थे। उनके पास से 8 मोबाइल, लैपटॉप, संदिग्ध दस्तावेज, चैट और ट्रांजेक्शन रिकॉर्ड मिला। तस्दीक के बाद दोनों को रविवार को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से गैंग के अन्य राज्यों में रहने वाले सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें
Updated on:
01 Jul 2025 11:54 am
Published on:
01 Jul 2025 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
