जयपुर। राजधानी जयपुर की वेस्ट पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। सिंधीकैंप थाना पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी पंजाब निवासी अमनदीप सिंह और लवप्रीत सिंह है। एसीपी सदर संजय आर्य ने बताया कि गश्त के दौरान सदर थानाधिकारी पृथ्वीपाल सिंह को सिंधीकैंप बस स्टेण्ड पर कुछ संदिग्धों के होने की सूचना मिली। गश्त के दौरान थानाधिकारी सिंधी कैंप बस स्टेण्ड के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर पहुॅचे और संदिग्ध रूप से खड़े दो युवकों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान दोनों युवकों के पास सामान की तलाशी ली गई तो उसके डोडा चूरा बरामद हुआ। पकड़े गए डोडा चूरा का वजन करीब 20 किलोग्राम है। पुलिस ने डोडा चूरा को जब्त कर आरोपी अमनदीप सिंह और लवप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि ये आरोपी चित्तौड़गढ़ में बेंगू से किसी व्यक्ति से डोडा चूरा लेकर आए थे। जिसे पंजाब में सप्लाई करना था। फिलहाल मामले की जांच झोटवाड़ा थानाधिकारी को सौंपी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रहीं है।