13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पेशल परीक्षा में बैठे दो फर्जी अभ्यर्थी, प्राचार्य ने जाल बिछाकर पकड़वाया

उदयपुर के अम्बामाता थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज में शनिवार को हुई परीक्षा में दो डमी परीक्षार्थी पकड़े गए। प्राविधिक शिक्षा मण्डल जोधपुर की ओर से आयोजित तृतीय वर्ष की परीक्षा में दो डमी कैंडिडेट पकड़ा गया। पहले सूचना मिल जाने पर कॉलेज प्राचार्य ने जाल बिछाकर डमी परीक्षार्थियों को पकड़वाया। दोनों को पुलिस के हवाले किया गया। कॉलेज प्रशासन को कुछ छात्रों ने सूचना दी थी कि आंतरिक परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बैठे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
2621e9b6_741846_p_9_mr.jpg

उदयपुर के अम्बामाता थाना क्षेत्र के पॉलिटेक्निक कॉलेज में शनिवार को हुई परीक्षा में दो डमी परीक्षार्थी पकड़े गए। प्राविधिक शिक्षा मण्डल जोधपुर की ओर से आयोजित तृतीय वर्ष की परीक्षा में दो डमी कैंडिडेट पकड़ा गया। पहले सूचना मिल जाने पर कॉलेज प्राचार्य ने जाल बिछाकर डमी परीक्षार्थियों को पकड़वाया। दोनों को पुलिस के हवाले किया गया। कॉलेज प्रशासन को कुछ छात्रों ने सूचना दी थी कि आंतरिक परीक्षा में डमी परीक्षार्थी बैठे हैं।

विद्या भवन पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य अनिल मेहता ने शनिवार को विशेष फ्लाइंग स्क्वायड का गठन किया। डमी परीक्षार्थियों को पकडऩे के लिए जाल बिछा दिया। प्राचार्य व केन्द्राधीक्षक अनिल मेहता ने बताया कि पकड़े गए डमी छात्रों के नाम विनोद कुमार और शुभम कुमार है। एसएस इंजीनियरिंग कॉलेज के अन्तर्गत ये परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

पुलिस को गुमराह करने का प्रयास

फ्लाइंग ने दोनों डमी को पकड़ा तो वे मुकर गए। कहने लगे कि वे ही असली अभ्यर्थी हैं। लेकिन, प्राचार्य ने कार्रवाई का डर दिखाया तो फर्जीवाड़े का खुलासा हो गया। विद्या भवन परीक्षा केन्द्र पर प्रभारी ठाकुरलाल फौजदार और पर्यवेक्षक जसाराम, प्रवक्ता राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की मौजूदगी में तस्दीक कराई गई तो मूल परीक्षार्थी नहीं होने की पुष्टि हुई। इसके बाद दोनों अभ्यर्थी माफी मांगते नजर आए।

परीक्षा अधिनियम में मुकदमा दर्ज
डमी अभ्यर्थी का मामला सामने आया है। परीक्षा अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। विस्तृत जानकारी और गवाही के बाद ही खुलासा किया जा सकेगा।

मनजीतसिंह, एएसपी व जांच अधिकारी