14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेजॉन कंपनी ऑनलाइन के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

मालवीय नगर थाना पुलिस ने अमेजॉन कंपनी ऑनलाइन के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से मंहगे मोबाइल फोन बरामद किए है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Nov 22, 2023

अमेजॉन कंपनी ऑनलाइन के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

अमेजॉन कंपनी ऑनलाइन के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

मालवीय नगर थाना पुलिस ने अमेजॉन कंपनी ऑनलाइन के साथ धोखाधड़ी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से मंहगे मोबाइल फोन बरामद किए है।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी अनिल कुमार प्रजापत तारों की कूट सांगानेर और दाउद मसीह मांग्यावास मानसरोवर का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि 18 नवंबर को अमेजॉन ऑनलाइन कंपनी के एलएसपी मैनेजर डिलेवरी सेंटर मालवीय नगर के नरेन्द्र सिंह किशनावत ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि अमेजॉन ऑनलाइन कंपनी के पास लगातार हाई वैल्यू आइटम की डिलेवरी के ऑर्डर प्राप्त हुआ। सभी ऑर्डर रिटर्न कर दिए गए एवं हाई वैल्यू आईटम के रिटर्न होने पर उनकी जांच की गई तो पार्सल के अंदर काउण्टरफीड आईटम या कचरा रखा हुआ मिला। आर्डर डिलेवरी करने वाले एजेन्टों ने ग्राहकों से मिलीभगत कर स्वयं को आर्थिक लाभ और कंपनी को आर्थिक हानि पहुंचाने की नियत से धोखाधड़ी की है। इस प्रकार इन लोगों ने कंपनी के साथ लगभग 42 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद थानाधिकारी पूनम चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने कार्रवाई कर अनिल कुमार प्रजापत और दाउद मसीह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में पार्सलों से बदले गए तीन मंहगे मोबाइल फोन बरामद कर लिए। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अमेजॉन ऑनलाइन कंपनी से ऑनलाईन सामान मंगवाने वाले ग्राहकों से मिलीभगत कर महंगे मोबाइल फोन का आर्डर करवाते थे एवं आर्डर को डिलेवरी करते समय वापस लौटाने का विकल्प चुनते थे। जिससे ग्राहकों द्वारा दिए गए रुपए वापस मिल जाते थे और वापस जाने वाले पार्सल में से महंगे मोबाइल फोन निकालकर उनकी जगह पर काउण्टरफीड आईटम या कचरा रखकर वापस पैक कर देते थे।