जयपुर

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

बजाज नगर थाना पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराई हुई स्कूटी बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने डेढ़ दर्जन चोरी की वारदातों का खुलासा किया हैं।

2 min read
Nov 02, 2023
दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

बजाज नगर थाना पुलिस ने अलग अलग कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराई हुई स्कूटी बरामद की हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने डेढ़ दर्जन चोरी की वारदातों का खुलासा किया हैं।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सोनू गोठवाला उर्फ एमपी गौतम नगर कच्ची बस्ती हाल द्वारकापुरी प्रताप नगर और विकास कुमार मानसिंहपुरा रैगर बस्ती बजाज नगर का रहने वाला हैं। डीसीपी ने बताया कि वाहन चोरों को पकड़ने के निर्देश दिए गए थे। इस पर एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी, एसीपी संजय शर्मा और थानाधिकारी रणजीत सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने बजाज नगर क्षेत्र में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। पुलिस टीम ने सूचना मिलने के बाद जयपुर स्कूल के पास इंदिरा नगर मोड पर नाकाबंदी के दौरान एक बाइक पर संदिग्ध को जाता हुआ देखकर उसे रोका। पुलिस ने सोनू गोठवाला को गिरफ्तार कर लिया।

खाली प्लॉट में छिपा देता था वाहन
पूछताछ में सोनू गोठवाला ने बताया कि वह अपने दोस्त विकास के साथ मिलकर पिछले एक साल से जयपुर शहर के विभिन्न थाना इलाकों में मोटरसाईकिले और एक्टिवा स्कूटर बजाज नगर, ज्योति नगर, महेश नगर, जवाहर सर्कल, गांधी नगर जयपुर से करीब आधा दर्जन से ज्यादा दुपहिया वाहन चोरी करके अपने घर के पास खाली प्लॉट में बेचने के लिए छिपा देता था। पुलिस ने उसके घर से चोरी की पांच बाइक, एक एक्टिवा स्कूटी बरामद कर ली।

चोरी की बाइक बरामद
पुलिस ने विकास कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन बाइक बरामद की गई। तीनों बाइक उसने थाना बजाज नगर, जवाहर सर्कल और अशोक नगर थाना इलाके से चुराना बताया। आरोपियों से अब तक दस बाइक और एकिटवा बरामद की जा चुकी है।

नशा करने के लिए करते थे वारदात
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी नशे के आदि है और नशे की लत को पूरा करने के लिए बाइक को चुराकर औने पौने दामों में बेचकर नशे का शौक पूरा करते हैं।

Published on:
02 Nov 2023 10:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर