
माथेरान में पलटी कार
अजमेर के बिजयनगर-केकड़ी मार्ग पर मरुधर ईंट उद्योग के पास सोमवार को आगे का टायर फटने से एक वैन खाई में पलट गई। वैन में कुल आठ जने सवार थे। दुर्घटना में 5 को मामूली चोटें आई जबकि तीन की हालत गंभीर होने पर नागोला पीएचसी से प्राथमिक उपचार करने के बाद 108 एंबुलेंस से जवाहरलाल नेहरू हॉस्पिटल अजमेर के लिए रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक दुर्घटना को लेकर भिनाय थाने में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिजयनगर के समीप सथाना निवासी किशन पुत्र मूलचंद सैन, शांति पत्नी कैलाश सैन, लादू पुत्र रतन सैन, अनीता पत्नी मुकेश सैन, लक्ष्मी पत्नी मांगीलाल सैन, फूला पुत्र लादू राम सैन, बबलू पुत्र देवदत्त सेन, सुमित्रा पत्नी रामप्रसाद सैन रघुनाथपुरा में एक तीये की बैठक में भाग लेकर एक वैन में सथाना लौट रहे थे।
इस दौरान बिजयनगर-केकड़ी मार्ग पर मरुधर ईंट उद्योग के पास नागोला में चलती वैन का टायर फट गया। इससे वैन सड़क के समीप एक खाई में 3 पलटी खा गई। राहगीरों ने पलटी वैन में से घायलों को बाहर निकाल कर नागोला पीएचसी पहुंचाया। पांच के मामूली चोटे आने पर प्राथमिक उपचार करके छुट्टी दे दी गई जबकि हालत गंभीर होने पर किशन सैन, लादू सैन व शांति देवी को अजमेर रेफर कर दिया।
Published on:
06 Feb 2023 06:21 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
