17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर के रावलिया खुर्द में भगवान परशुराम की मूर्ति की पुनर्स्थापना

उदयपुर में रावल ऋषि की तपोस्थली, ग्राम रावलिया खुर्द, जोशियों की भागल तह. गोगुन्दा में पिछले दिनों कुछ अज्ञात लोगों ने भगवान परशुराम की मूर्ति को खण्डित कर दिया था। मूर्ति खण्डित करने के कारण उदयपुर जिले सहित सम्पूर्ण प्रदेश के विप्र समाज में गहरा रोष उत्पन्न हो रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Feb 24, 2023

उदयपुर के रावलिया खुर्द में भगवान परशुराम की मूर्ति की पुनर्स्थापना

उदयपुर के रावलिया खुर्द में भगवान परशुराम की मूर्ति की पुनर्स्थापना

जयपुर। उदयपुर में रावल ऋषि की तपोस्थली, ग्राम रावलिया खुर्द, जोशियों की भागल तह. गोगुन्दा में पिछले दिनों कुछ अज्ञात लोगों ने भगवान परशुराम की मूर्ति को खण्डित कर दिया था। मूर्ति खण्डित करने के कारण उदयपुर जिले सहित सम्पूर्ण प्रदेश के विप्र समाज में गहरा रोष उत्पन्न हो रहा था। इसी क्रम में शुक्रवार को विप्र कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष महेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में एक अनूठी पहल करते हुए परशुरामजी की मूर्ति की दोबारा स्थापना करवाई गइ।

जिला प्रशासन एवं विप्र समाज के सहयोग से पहले से बड़ी सवा पांच फुट की मूर्ति को पूर्ण वैदिक विधि विधान के साथ ग्राम रावलिया के उसी मंदिर में पुनर्स्थापित करवाया गया। शर्मा ने उदयपुर के जिला एवं पुलिस प्रशासन को मूर्ति खंड़ित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करते हुए उन्हें शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समाजबंधुओं को विश्वास दिलाया है कि जो भी इस कृत्य में लिप्त होगा, उसके खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।