
कड़ी से कड़ी जोड़ रही एनआईए, छठा आरोपी भी 12 तक रिमांड पर
जयपुर। उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के छठे आरोपी वसीम अली को गिरफ्तार करने के बाद बुधवार को एनआईए ने अदालत में पेश किया। जहां से आरोपी को 12 जुलाई तक एनआईए की रिमांड पर भेजा है। बता दें कि एनआईए इस मामले में कड़ी से कड़ी जोड़ रही है। आरोपियों से पूछताछ के साथ ही अन्य तथ्यों के आधार पर कई आरोपी पकड़े जा रहे हैं।
आज पेश किए आरोपी वसीम का रिमांड मांगते हुए एनआईए ने हथकड़ी लगाने और बापर्दा रखने की अनुमति मांगी। जिस पर कोर्ट ने एनआईए की अर्जी स्वीकार कर ली। इसके बाद जब कोर्ट से आरोपी वसीम को लेकर जाया गया तो उसे हथकड़ी लगाई गई। बता दें आरोपी वसीम को आज एनआईए कोर्ट की बजाय सीबीआई कोर्ट क्रम दो में पेश किया गया। इसका कारण यह था कि एनआईए मामलों की सुनवाई करने वाली अदालत के जज अवकाश पर थे। इसलिए उसे लिंक कोर्ट में पेश किया गया।
अब तक इन्हें लिया एनआईए ने रिमांड पर
बता दें कि कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी मोहम्मद गौस, रियाज अत्तारी के साथ ही एनआईए ने आसिफ और एक अन्य मोहसीन नाम के युवक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद मंगलवार को एक अन्य आरोपी मोहम्मद मोहसिन को पेश किया गया। साथ ही बुधवार को वसीम को पेश कर रिमांड पर ले लिया है। ऐसे में अब ये सभी आरोपी 12 जुलाई तक एनआईए की रिमांड पर है। रिमांड पूरी होने पर एनआईए सभी आरोपियों को एक साथ फिर कोर्ट में पेश करेगी। सूत्रों की मानें तो एनआईए ने इस मामले में दो अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे गुरूवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
गुपचुप तरीके से लाई एनआईए
दरअसल, कन्हैयालाल हत्याकांड के आरोपियों की पेशी के दौरान वकीलों की भीड़ को देखते हुए एनआईए ने वसीम की गिरफ्तारी की सूचना किसी को नहीं दी। ऐसे में सुबह अचानक ही एनआईए करीब 11 बजकर 5 मिनट पर आरोपी को लेकर अदालत में पहुंची। इसके बाद करीब आधे घंटे तक वे कोर्टरूम में रहे और रिमांड पर लेने के लिए अपनी दलीलें अदालत को दी।
Published on:
06 Jul 2022 08:52 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
