27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उज्ज्वला योजना-जयपुर जिले में जारी होंगे 15 हजार गैस कनेक्शन

जयपुर। केन्द्र सरकार ने देशभर में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शनों का दायरा बढ़ाया है। ऐसे में राजस्थान में भी उज्जवला गैस योजना का दायरा बढेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
Gas Cylinder

Gas Cylinder

जयपुर। केन्द्र सरकार ने देशभर में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस कनेक्शनों का दायरा बढ़ाया है। ऐसे में राजस्थान में भी उज्जवला गैस योजना का दायरा बढेगा। यहां प्रदेशभर में साढे तीन लाख नए उज्जवला गैस कनेक्शन जारी होंगे वहीं जयपुर जिले में लगभग 15 हजार नए उज्जवला गैस कनेक्शन जारी होंगे।

योजना का दायरा बढ़ने पर राज्य में उज्जवला गैस कनेक्शन की संख्या 69 लाख से बढ़कर 82 लाख से ज्यादा हो जाएगी। योजना के प्रावधानों के तहत उज्जवला गैस कनेक्शन जारी होने पर कनेक्शधारी गृहणि को गैस चूल्हा और पहला सिलेंडर निशुल्क मिलेगा। इसके बाद शेष 11 सिलेंडर 200 रुपए की सब्सिडी के साथ उपलब्ध कराए जांएगे।

जयपुर जिले में बढेंगे 15 हजार उज्जवला कनेक्शनप्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना का दायरा बढने पर जयपुर जिले में भी उज्जवला गैस कनेक्शनों की संख्या में इजाफा होगा। खाद्य विभाग के सूत्रों के अनुसार जयपुर जिले में 15 हजार नए उज्ज्वला कनेक्शन जारी होंगे। गृहणियों को चूल्हा और पहला सिलेंडर निशुल्क मिलेगा। जयपुर जिले में वर्तमान में 3 लाख उज्जवला गैस कनेक्शन हैं।

उज्जवला को 300 रुपए के सिलेंडर का इंतजारराज्य सरकार उज्जवला गृहणियों को 500 रुपए में सिलेंडर दे रही है। केन्द्र सरकार ने हाल ही में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए की कमी की है। उज्जवला गृहणियों को भी राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी कम कर सिलेंडर 300 रुपए में मिलने की उम्मीद है। लेकिन राज्य सरकार ने इस संबध में अभी तक कोई आदेश जारी नहीं किए हैं। राज्य सरकार हर महीने 69 लाख उज्ज्वला गृहणियों को 75 करोड़ृ रुपए की सब्सिडी दे रही है।

केन्द्र सरकार ने उज्ज्वला गैस योजना का दायरा बढाने की घोषणा की है। लेकिन योजना तभी सार्थक होगी जब उज्जवला को 500 रुपए में सब्सिडी देकर निशुल्क सिलेंडर उपलब्ध कराए।

प्रताप सिंह खाचरियावास, खाद्य व नागरिक