26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत जोड़ो यात्रा का 9वां दिन, बेरोजगार उर्दू टीचर ने राहुल से की गहलोत सरकार की शिकायत

-स्थानीय लोगों से भी राहुल गांधी ने लिया सरकार के कामकाज का फीडबैक, सुबह 6 बजे खंडार के जीनापुर से हुई यात्रा की शुरुआत, सुबह 10 बजे सूरवाल बाईपास पर हुआ यात्रा का विराम-यात्रा के विराम के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली के लिए रवाना

2 min read
Google source verification
8899.jpg

जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा का आज 9वां दिन है। यात्रा आज सुबह सवाई माधोपुर के खंडार कस्बे के जीनापुर से शुरू हुई और सुबह 10 बजे सूरवाल बाईपास पर लंच ब्रेक के साथ यात्रा का विराम हुआ। अब यात्रा दोपहर 3:30 बजे फिर शुरू होगी और शाम 6:30 बजे दुब्बी बनास पर यात्रा का समापन होगा, जहां पर नुक्कड़ सभा का भी आयोजन होगा।

रात्रि विश्राम सवाई माधोपुर के देहलोद में होगा। सुबह जीनापुर से लेकर सूरवाल बाईपास तक करीब 14 किलोमीटर का सफर तय किया गया। यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश बाद कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, विधायक मुकेश भाकर, दानिश अबरार, दिव्या मदेरणा सहित कई अन्य नेता भी राहुल गांधी के साथ कदमताल करते हुए नजर आए।

उर्दू टीचर ने की राहुल से सरकार की शिकायत
वहीं आज यात्रा के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी स्थानीय उर्दू टीचर से भी मिले। इस दौरान एक उर्दू टीचर ने राहुल गांधी को सरकार की शिकायत की और कहा कि उर्दू शिक्षकों की उपेक्षा हो रही है। सरकार में भर्ती नहीं हो रही है, स्टाफिंग पैटर्न चलते भर्तियां अटकी हुई हैं जिस पर राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर इशारा करते हुए उनकी समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए और इसके बाद राहुल गांधी ने उर्दू टीचर के साथ फोटो खिंचवा कर उन्हें आश्वासन भी दिया।

यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने कई स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की और उनसे गहलोत सरकार की योजनाओं का फीडबैक भी लिया साथ ही सरकार की ओर से जो योजना चलाई जा रही हैं उनका लाभ उन्हें मिल रहा या नहीं इसका भी फीडबैक लिया।

यात्रा विराम के बाद प्रियंका गांधी दिल्ली रवाना
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज सूरवाल बाईपास पर लंच ब्रेक और यात्रा विराम के बाद अपनी बेटी मिराया वाड्रा के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गई। इससे पहले सोमवार शाम को नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने गहलोत सरकार की कई योजनाओं की भी जमकर तारीफ की थी।

वीडियो देखेंः- Sawai Madhopur में Bharat Jodo Yatra को लेकर तैयारी तेज..| Congress | Rajasthan News