
जयपुर. पूर्व मंत्री और विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि आंदोलन में किसी जाति का उल्लेख नहीं होने के बावजूद राजपूत-जाट का भ्रम फैलाकर डिविजन का प्रयास किया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
चौधरी ने यहां सिविल लाइन्स स्थित आवास पर मीडिया से बात की। उन्होंने मुख्यमंत्री गहलोत पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि 8 नवम्बर की केबिनेट बैठक में आरक्षण का मुद्दा डेफर होने और उसमें विरोध की बात सार्वजनिक की गई। इस तरह जाट-राजपूत को लेकर भ्रम फैलाना उचित नहीं है। इस तरह का भ्रम फैलाना मंशा पर सवाल खडे़ करता है। पूर्व मंत्री चौधरी ने कहा कि चुनाव लड़े जाते हैं, मैंने भी छात्रसंघ चुनाव लड़ा और हारा भी। मुख्यमंत्री गहलोत ने भी चुनाव लड़ा। जाति की बात कभी नहीं की, इस तरह जाति को लेकर भ्रम फैलाना दर्भाग्यपूर्ण है।ओबीसी में 92 जातियां हैं, उनमें से एक जाति को दूसरे से अलग करना उचित नहीं। चुनाव मुद्दों को लेकर लड़े जाते हैं और हारते भी हैं। मैंने छह चुनाव लड़े, जिनमें छात्रसंघ चुनाव भी शामिल हैं। चुनाव तो मुख्यमंत्री ने भी लड़े हैं, परन्तु इस तरह जातियों को लेकर भ्रम फैलाना दर्भाग्यपूर्ण है।
Updated on:
26 Nov 2022 04:45 pm
Published on:
26 Nov 2022 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
