26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच दिवसीय भारत यात्रा के तहत जयपुर पहुंचे यूएनजीए अध्यक्ष बोले-खम्मा घणी राजस्थान, डिप्टी सीएम दीया कुमारी से की मुलाकात

UNGA President Jaipur Visit : संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस अपनी 5 दिवसीय भारत यात्रा के तहत मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचें जहां उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। गुलाबी नगरी पहुंचने पर उन्होंने एक्स पर लिखा-खम्मा घणी राजस्थान।

less than 1 minute read
Google source verification
UNGA President Jaipur Visit

पांच दिवसीय भारत यात्रा के तहत जयपुर पहुंचे यूएनजीए अध्यक्ष बोले-खम्मा घणी राजस्थान, डिप्टी सीएम दीया कुमारी से की मुलाकात

UNGA President Jaipur Visit : संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस अपनी 5 दिवसीय भारत यात्रा के तहत मंगलवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचें जहां उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। गुलाबी नगरी पहुंचने पर उन्होंने एक्स पर लिखा-खम्मा घणी राजस्थान। उन्होंने आगे लिखा-इस गर्मजोशी स्वागत के लिए सभी का धन्यवाद। जयपुर के दौरे के दौरान संयुक्त महासभा के अध्यक्ष फ्रांसिस ने प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से मुलाकात की।

इस दौरान संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी प्रतिनिधि रुचिरा कंबोज और संयुक्त राष्ट्र के रेजीडेंट कोऑर्डिनेटर शेबी शार्प भी मौजूद रहे थे। दीया कुमारी ने एक्स पर लिखा, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय और समसामयिक मुद्दों पर चर्चा के दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विदेश नीति की सराहना की। दीया कुमारी ने आगे क हा कि उन्होंने जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री मोदी की भी सराहना की, जो भारत की अध्यक्षता में हुआ था।

फ्रांसिस ने कोविड-19 महामारी के दौरान दुनिया भर के कई देशों को भारत द्वारा की गई मदद की भी सराहना की। उल्लेखनीय है कि फ्रांसिस भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के निमंत्रण पर 22 से 26 जनवरी तक भारत के दौरे पर हैं। संयुक्त राष्ट्र के अध्यक्ष ने सोमवार को राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।