29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूनिसेफ का दावा: कोरोना काल में कुपोषण से हर दिन एक से डेढ़ हजार बच्चों की मौत

जयपुर. कोरोना जनित लॉकडाउन ने उद्योग और व्यापार को ही नहीं बच्चों का भी खासा नुकसान किया है। यूनिसेफ ने दावा किया है कि कोरोना काल में प्रतिदिन लगभग एक से डेढ़ हजार बच्चे कुपोषण के चलते मौत के मुंह में समा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Subhash Raj

Jun 04, 2020

यूनिसेफ का दावा: कोरोना काल में कुपोषण से हर दिन एक से डेढ़ हजार बच्चों की मौत

यूनिसेफ का दावा: कोरोना काल में कुपोषण से हर दिन एक से डेढ़ हजार बच्चों की मौत

यूनिसेफ प्रतिनिधि एवं प्रसिद्ध बाल विशेषज्ञ सुनीषा आहूजा ने राइट टू एजुकेशन फोरम की ओर से लॉकडाउन के दौरान छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों के अधिकार एवं चुनौतियां' विषय पर आयोजित वेबिनार में यह दावा किया। वेबिनार में अम्बेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली की प्रो.(एमेरिटस) विनीता कौल और इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की प्रो रेखा शर्मा सेन भी शामिल थीं।
एलायंस फॉर राइट टू ईसीडी की संयोजक एवं छह साल से कम उम्र के बच्चों की शिक्षा-स्वास्थ्य-पोषण विषय पर लम्बे समय से काम कर रही सुमित्रा मिश्रा ने वेबिनार का संचालन किया। आहूजा ने वर्तमान परिदृश्य और खास कर कोविड से उपजे वैश्विक संकट का जिक्र करते हुए कहा कि आज की मुश्किल घड़ी में हम छह वर्ष से कम कम उम्र के उन नौनिहालों के अधिकारों पर बात कर रहे हैं जो हमारे देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की पहुंच की दृष्टि से हमारे गांवों की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है और सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं का ढांचा भी बेहद जर्जर है।
विभिन्न राज्यों में यूनिसेफ की पहल की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि कोविड 19 के बारे में जानकारी देने तथा सतर्कता के लिए सरकार के साथ बातचीत के बाद एक कार्ययोजना बनी है जिसमें आंगनबाड़ी तथा आशा कार्यकर्ता अहम भूमिका निभा सकते हैं। इसके लिए उन्हें कोरोना की पहचान तथा बचाव के बारे में ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया। लेकिन इन कार्यकर्ताओं को स्वयं के बचाव के लिए शुरू में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई, लेकिन बाद में धीरे-धीरे कुछ व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि अभी आंगनबाड़ी सेवाएं लगभग पूरी तरह बन्द है। टीकाकरण कुछ राज्यों में शुरू किया गया है। बच्चों के शारीरिक विकास की निगरानी नही होने के कारण कुपोषित और अतिकुपोषित बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। प्रत्येक दिन बच्चों की मृत्यु हो रही हैं जो चिंता का विषय है। आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन कब से होगा, कहा नहीं जा सकता लेकिन पहले टीकाकरण, निगरानी का काम शुरू किया जा सकता है।

Story Loader