राजस्थान से बड़ी खबर: अतीक अहमद को ले जा रही यूपी पुलिस को अचानक दौड़ लगानी पड़ी, अतीक को डर था...

Atiq Ahmad Update: यूपी पुलिस को काफिला राजस्थान में पांच जगहों पर रूका और इस दौरान बड़ी संख्या में लोकल पुलिस की टीम यूपी पुलिस के काफिले के साथ रही।

जयपुर

Updated: March 27, 2023 08:30:38 am

Atiq Ahmad Update: यूपी के सबसे बड़े गैंगस्टर अतीक अहमद को यूपी ले जा रही पुलिस का काफिला राजस्थान के कई शहरों से होकर गुजरा। इस दौरान अतीक की सुरक्षा में इतनी पुलिस तैनात थी कि पुलिस का बड़ा काफिला दिखाई दे रहा था। साबरमती जेल से उसे लेकर प्रयागराज आ रही पुलिस की टीम में पांच आईपीएस स्तर के अफसरों के अलावा चालीस पुलिसवालों की टीम अलग से मौजूद रही। यूपी पुलिस को काफिला राजस्थान में पांच जगहों पर रूका और इस दौरान बड़ी संख्या में लोकल पुलिस की टीम यूपी पुलिस के काफिले के साथ रही।

राजस्थान के पांच शहरों कोटा, बूंदी, चित्तौडगढ़ समेत अन्य जगहों से यूपी पुलिस का काफिला गुजरा। इस दौरान जितने भी टोल मौजूद रहे किसी भी जगह पर पुलिस टीमें नहीं रुकी। सुरक्षा इतनी मजबूत थी कि जिस गाड़ी मं अतीक अहमद था उसी गाड़ी में ऑटोमैटिक हथियार लेकर पुलिसकर्मी बैठे रहे। यूपी पुलिस की पांच से ज्यादा गाड़ियों ने अतीक को लेकर जा रही पुलिस गाड़ी को एस्कोर्ट किया था। इस दौरान कोटा, बूंदी, चित्तौडगढ़ की पुलिस भी अतीक को ले जा रही यूपी पुलिस को एस्कोर्ट करती दिखी।

दरअसल अतीक को आज यूपी के प्रयागराज ले जाया गया है और वहां पर उससे पूछताछ की जा रही है। यूपी में प्रवेश करने से पहले यूपी पुलिस का काफिला एमपी से भी होकर गुजरा। वहां भी लोकल पुलिस तैनात रही। इस दौरान यूपी पुलिस की टीम एक राजस्थान में एक जगह पर दौड़ लगाती भी दिखाई दी। यह सब कुछ सुरक्षा बंदोबस्त के तहत किया जा रहा था।

होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

Odisha Train Accident : अब तक 261 की मौत 900 से ज्यादा घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, समीक्षा बैठक खत्म, पीएम मोदी बालासोर रवानाTrain Accidents in India : बालासोर सहित वो बड़ी रेल दुर्घटनाएं, जिनसे समूचा देश सिहर उठा, जानें अब तक ऐसे कितने हादसे हुएOdisha Train Accident : रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटना स्थल पर पहुंचे, स्थिति का लिया जायजा, बोले - बचाव अभियान प्राथमिकताDelhi Liquor Scam: जेल से 7 घंटे की मिली मोहलत, फिर भी पत्नी से नहीं मिल सके मनीष सिसोदिया, जानें वजहजो रूट ने टेस्‍ट क्रिकेट में रचा इतिहास, सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ाGyanvapi Case: हिन्दुओं के पक्ष में इलाहाबाद हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी, कहा - “साल में एक बार पूजा से खतरा नहीं तो रोजाना से क्यों?”Odisha Train Accident : बालासोर ट्रेन दुर्घटनास्थल का वीडियो देखें, सिहर जाएंगेबालासोर ट्रेन हादसे की रेल मंत्री ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश...देश की वो बड़ी खबरें आज जिन पर रहेगी सबकी नजर
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.