19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हक के लिए संघर्ष, लखनऊ में राजस्थान के बेरोजगारों का महापड़ाव

विभिन्न मांगों को लेकर लखनऊ पंहुचे बेरोजगारों ने कांग्रेस मुख्यालय के समक्ष महापड़ाव शुरू कर दिया है। हालांकि इन युवाओं को राज्य सरकार से वार्ता का न्यौता मिला लेकिन लखनऊ कूच के बाद। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि अब सरकार ने देर कर दी है लेकिन यदि सरकार अब भी बेरोजगारों की हितैषी है तो वह बेरोजगारों की मांगों पर आदेश जारी करे, हम वापस आ जाएंगे।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Nov 27, 2021

हक के लिए संघर्ष, लखनऊ में राजस्थान के बेरोजगारों का महापड़ाव

हक के लिए संघर्ष, लखनऊ में राजस्थान के बेरोजगारों का महापड़ाव

बेरोजगार पहुंचे लखनऊ
कांग्रेस मुख्यालय के बाहर महापड़ाव शुरू
लखनऊ कूच के बाद मिला सरकार से वार्ता का न्यौता
महासंघ प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, सरकार ने कर दी देर
बेरोजगार हितैषी है सरकार तो मांगों को लेकर करे आदेश जारी
कुछ ही देर में लखनऊ में शुरू होगा आमरण अनशन
जयपुर।
विभिन्न मांगों को लेकर लखनऊ पंहुचे बेरोजगारों ने कांग्रेस मुख्यालय के समक्ष महापड़ाव शुरू कर दिया है। हालांकि इन युवाओं को राज्य सरकार से वार्ता का न्यौता मिला लेकिन लखनऊ कूच के बाद। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि अब सरकार ने देर कर दी है लेकिन यदि सरकार अब भी बेरोजगारों की हितैषी है तो वह बेरोजगारों की मांगों पर आदेश जारी करे, हम वापस आ जाएंगे।
यादव ने कहा कि अब लखनऊ कांग्रेस कार्यालय के बाहर बैठ कर वह प्रियंका गांधी को सरकार का वादा याद दिलाएंगे और कांग्रेस सरकार का विरोध करेंगे।उनका कहना था कि बेरोजगार पिछले 44 दिन से आंदोलनरत थे लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया, बार बार आश्वासन ही दिया गया ऐसे में बेरोजगारों में सरकार को लेकर काफी आक्रोश था। हमने 20 दिन पहले ही सरकार को चेतावनी दी थी लेकिन हमारी मांग नहीं मानी गई ऐसे में हमें लखनऊ कूच करना पड़ा और आज सैकड़ों की संख्या में बेरोजगारों ने कांग्रेस मुख्यालय के समक्ष महापड़ाव डाल दिया है और अब हम यहां आमरण अनशन के माध्यम से कांग्रेस के खिलाफ सत्याग्रह शुरू करेंगे। इस बार यह सरकार से हमारी आर पार की लड़ाई है या तो सरकार हमारी मांगें मानेगी या फिर हमारी लाश ही वापस आएगी।
यह है महासंघ की मांग
: प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018 चिकित्सा विभाग की चयन सूची जल्द से जल्द जारी की जाए
: स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018 में कम किए गए 689 पद जल्द से जल्द जोड़कर सूची जारी की जाए
: रीट शिक्षक भर्ती 2021 में 5000 पदों पर विशेष शिक्षकों के पद निकाले जाए
: रीट शिक्षक भर्ती 2021 में 31000 से बढ़ाकर 50000 किया जाए
: शिक्षक भर्ती 2012 मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ताओं के पक्ष में प्रार्थना पत्र दिया जाए
: रीट शिक्षक भर्ती 2018 को जल्द से जल्द पूरी की जाए
: नर्सिंग भर्ती 2013 में हाईकोर्ट में अभ्यर्थियों के पक्ष में जल्द से जल्द सकारात्मक जवाब देकर वंचित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाए
: पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013 का नियुक्ति प्रक्रिया का कैलेंडर जल्द से जल्द जारी किया जाए
: टेक्निकल हेल्पर,पंचायतराज जेईएन, कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती,फस्र्ट ग्रेड,सेकंड ग्रेड पीटीआई भर्ती के 461पदों की संख्या बढ़ाकर 2000 पदों पर विज्ञप्तियां जल्द से जल्द जारी की जाए
: नीमराणा कमलादेवी परीक्षा केंद्र पर दर्ज 6 बेरोजगार अभ्यर्थियों के मुकदमे वापस ले जाएं
: प्रतियोगी परीक्षा में गैर जमानती कानून का अध्यादेश जल्द से जल्द लाया जाए
: चिकित्सा विभाग में नई भर्तियों की विज्ञप्तियां जल्द से जल्द जारी की जाए
: बाहरी राज्यों का कोटा कम करके प्रदेश के बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए
: प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र गृह जिले में और परीक्षा केंद्र सरकारी स्कूलों में दिया जाए और सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए
: प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में बायोमेट्रिक वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से करवाई जाए