29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तानी जत्था…खरीदी हिंदुस्तान की मिठाई, खिलौने और बर्तन

पाक जत्था शनिवार रात होगा रवाना। जायरीन ने खरीदा अजमेर से सामान।

less than 1 minute read
Google source verification

image

raktim tiwari

Apr 16, 2016

dargah

dargah

ख्वाजा साहब के उर्स में शिरकत करने आए पाकिस्तानी जायरीन शनिवार रात को दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

जिला एवं पुलिस प्रशासन ने पाक जायरीन की सुरक्षित वापसी की तैयारियां की है। पाक जायरीन जत्था 18 अप्रेल को अटारी के जरिए पाकिस्तान में प्रवेश करेगा।

ख्वाजा साहब के उर्स में शिरकत करने 9 अप्रेल अजमेर पहुंचे 371 पाक जायरीन के दल को करीब आठ दिन अजमेर में ठहरने का कार्यक्रम है। आठवें दिन 16 अप्रेल को रात 10 बजे पाक जायरीन जत्था स्पेशल टे्रन से दिल्ली के लिए रवाना होगा। पाक जायरीन को सेंट्रल गल्र्स स्कूल में गहन जांच के बाद बसों में बैठाकर रेलवे स्टेशन लाया जाएगा।

रेलवे स्टेशन पर भी पाकिस्तानी जायरीन के सामान की एक्स-रे मशीन से तलाशी ली जाएगी। पाकिस्तानी जायरीन स्पेशल टे्रन रात 10 बजे अजमेर से रवाना होगी। एक पाकिस्तानी जायरीन को सीने में दर्द की शिकायत के कारण जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिठाइयां, बर्तन और खिलौने खरीदे

पाकिस्तानी जायरीन ने अजमेर से सोहन हलवा, सोहन पपड़ी सहित मावे की मिठाइयां, स्टील एवं चीनी मिट्टी के बर्तन और बच्चों के लिए खिलौने खरीदे हैं।

ये भी पढ़ें

image
Story Loader