29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिम बंगाल से जयपुर लाकर बेचता था गांजा, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर में कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को दबोचा है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पश्चिम बंगाल से गांजा लाकर जयपुर में सप्लाई करता था। पुलिस ने उसके कब्जे से पांच किलो गांजा बरामद कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Jan 09, 2023

पश्चिम बंगाल से जयपुर लाकर बेचता था गांजा, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

पश्चिम बंगाल से जयपुर लाकर बेचता था गांजा, क्राइम ब्रांच ने पकड़ा

पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर में कार्रवाई करते हुए एक गांजा तस्कर को दबोचा है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पश्चिम बंगाल से गांजा लाकर जयपुर में सप्लाई करता था। पुलिस ने उसके कब्जे से पांच किलो गांजा बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ेः ट्रैक्टर ट्राली चुराकर बनास नदी से बजरी भरकर करते थे सप्लाई


डीसीपी (अपराध) परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करने के लिए एडिशनल डीसीपी सुलेश चौधरी, पुलिस निरीक्षक खलील अहमद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम के कांस्टेबल ललित कुमार को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर में गांजा तस्कर लालसोट दौसा निवासी शंकर गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े: दो साल से चला रहा था ऑनलाइन सट्टा, पुलिस को भनक तक नही लगी

ढाई हजार का गांजा दस हजार में बेचता था आरोपी
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी शंकर गुर्जर कूच बिहार पश्चिम बंगाल निवासी सहानुर हुसैन से लाया था। पुलिस अब सहानुर हुसैन के बारे में भी जानकारी जुटा रही ह। आरोपी शंकर ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ गांजा वह ढाई से तीन हजार रुपए किलो के हिसाब से लाता था और जयपुर में दस हजार रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचता था। पुलिस आरोपी के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।

Story Loader