
नशे की लत को पूरा करने के लिए करता था चोरियां
पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी हैं। पुलिस स्मैक, भांग, गांजा सहित नशा करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इसके बाद भी नशा करने वाले लोग आदत से बाज नहीं आ रहे हैं। भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने एक महीने में 6 आरोपी गिरफ्तार किए। 3 बालअपचारी निरुद्व किए। अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार, 7 मोबाइल बरामद।
डीसीपी (उत्तर) परिस देशमुख ने बताया कि जयपुर शहर में बढ़ती वाहन चोरी और नशे के खिलाफ विशेष अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा हैं। मोबाइल चोरी करने के संबंध में शहीद इन्द्रा ज्योति नगर भट्टा बस्ती निवासी कमरू खां ने थाने में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद एडिशनल डीसीपी धर्मेन्द्र सागर, एसीपी अतुल साहू और थानाधिकारी हुकुम सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी सहायता से आरोपी को पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कृष्णा बोसाक (22) सुखदेव बोसाक शिवाजी नगर कच्ची बस्ती भट्टा बस्ती का रहने वाला हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरी का एक मोबाइल और एक अन्य मोबाइल बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरियां करता हैं। पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में पता लगा रही हैं।
Published on:
22 Aug 2021 10:14 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
