
ashok gehlot
जयपुर। राज्य की गहलोत सरकार 17 दिसंबर को अपने कार्यकाल के 3 साल पूरे करने जा रही है और इसी के चलते सरकार जिला ब्लॉक और प्रदेश लेवल पर तीसरी वर्षगांठ को भव्य मनाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। इन कार्यक्रमों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज अपने आवास पर मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है।
दोपहर 12:15 बजे कैबिनेट और दोपहर 1:15 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में सरकार के जन घोषणा पत्र के वादों और विभिन्न विभागों में अब तक किए गए कामकाज के रिपोर्ट कार्ड को लेकर भी चर्चा होगी।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी विभागों से पिछले 3 साल में किए गए कामकाज का रिपोर्ट कार्ड मांगा है कि जनघोषणा पत्र पर किन विभागों में कितने काम अधूरे हैं और कितने काम हो चुके हैं। उन सब का ब्यौरा सरकार अपने 3 साल के मौके पर होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में बुकलेट के रूप में जारी करेगी।
संविदा कर्मियों को स्थाई करने का हो सकता है फैसला
सूत्रों की माने तो 2 साल के बाद होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य की गहलोत सरकार प्रदेश में कार्यरत संविदा कर्मियों को स्थाई करने पर कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में फैसला ले सकती है। इसके अलावा मदरसा पैराटीचरों को लेकर भी सरकार फैसला ले सकती है। कांग्रेस पार्टी ने मदरसा पैराटीचरों को नियमित करने का फैसला अपने चुनावी घोषणा पत्र में किया था। पिछले 2 माह लगातार पैराटीचर आंदोलनरत हैं।
जिला और ब्लॉक लेवल पर सप्ताह भर तक चलेंगे कार्यक्रम
बताया जा रहा है कि सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर जिला और ब्लॉक लेवल पर भी सप्ताह भर तक सरकार के कामकाज की प्रदर्शनी का आयोजन होगा, इसे लेकर भी कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक में चर्चा होनी है। साथ ही 17 दिसंबर को जयपुर में भी प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम होना है जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार के 3 साल के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे, इसे लेकर भी मंत्रिपरिषद और कैबिनेट की बैठक में चर्चा होनी है।
ओमिक्रॉन पर भी होगी चर्चा
बताया जा रहा है कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन वैरियंट के मरीजों के मामले सामने आने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंत्रियों से चर्चा करेंगे।
Published on:
15 Dec 2021 11:26 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
