
Satish Poonia
जयपुर।
कहने को तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सतीश पूनियां के बीच अदावत है। गाए-बगाए यह नजर भी आ जाता है। मगर इन दिनों पूनियां बिलकुल वसुंधरा राजे के नक्शे कदम चलते नजर आ रहे हैं। या यह कहें कि जहां-जहां वसुंधरा राजे जा रही है, वहां-वहां पूनियां भी दौरा कर रहे हैं। पूनियां इन दिनों मेवाड़ में हैं और अब भरतपुर के दौरे पर जाएंगे, जहां वसुंधरा पहले ही यात्रा कर चुकी हैं।
राजे ने पिछले दिनों ही मेवाड़ यात्रा की थी। उन्होंने चित्तौड़गढ़, उदयपुर और बांसवाड़ा जिले का दौरा किया था। फिर क्या था जन आक्रोश रैली के बहाने पूनियां ने भी मेवाड़ का दौरा शुरू कर दिया है। पूनियां चार दिन की मेवाड़ यात्रा पर है। पूनियां ने चित्तौड़गढ़ के साथ उदयपुर, बांसवाड़ा और डूंगरपुर का दौरा करेंगे। इन सभी जगहों पर राजे भी गई थीं।
अब भरतपुर का करेंगे रुख
चार दिनों की मेवाड़ और वागड़ यात्रा के बाद पूनियां अब 29 और 30 को भरतपुर में रहेंगे। यहां 29 को युवा, महिला, ओबीसी, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश अध्यक्षों और महामंत्रियों की संयुक्त बैठक होगी। वहीं 30 दिसंबर को इन सभी मोर्चों की कार्यसमिति की संयुक्त बैठक रखी जाएगी। इससे पहले वसुंधरा राजे भी भरतपुर दौरे पर रह चुकी हैं।
पूनियां का भी हो रहा है स्वागत
मेवाड़ और वागड़ दौरे पर वसुंधरा राजे का जोरदार स्वागत हुआ है। उनके समर्थकों की जबर्दस्त भीड़ यहां देखने को मिली। भरतपुर और वहां से लौटते समय जयपुर में भी राजे का स्वागत किया गया। अब पूनियां का भी मेवाड़ और वागड़ में जगह-जगह स्वागत हुआ है। भरतपुर में भी पूनियां का जगह-जगह स्वागत का कार्यक्रम है।
Published on:
25 Dec 2021 05:42 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
