Gram Vikas Adhikari Bharti,: ग्राम विकास अधिकारी भर्ती आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 25 जुलाई तक मौका,VDO परीक्षा 2025: अब तक 2 लाख से ज्यादा आवेदन, 31 अगस्त को होगी परीक्षा, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का बड़ा फैसला, आवेदन तिथि बढ़ाकर दी राहत।
Rajasthan VDO Exam 2025: जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग की ओर से ग्राम विकास अधिकारी वीडीओ परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसके आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई थी। लेकिन अब कर्मचारी चयन आयोग ने आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके आवेदन की प्रक्रिया 19 जून से शुरू हो गई है। पहले इसके आवेदन 18 जुलाई तक लिए जाने थे। लेकिन आयोग ने सात दिन और आगे तक आवेदन की तिथि बढा दी है। अब 25 जुलाई तक आवेदन जमा होंगे।
वीडीओ परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता सीईटी पास जरुरी है। परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त को किया जाएगा। परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया गया है। यह परीक्षा 850 पदों पर की जाएगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की सूचना के अनुसार अब तक इस परीक्षा के लिए करीब दो लाख से अधिक आवेदन जमा हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें