19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाहन मालिक हो जाएं सावधान! नकाबपोश बदमाश रात में कर रहे ये कांड

घर के बाहर खड़े वाहन को बदमाशों ने सरिया से तोड़ावाहन मालिक ने रोका तो उसे भी मारने दौड़े बदमाश

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Savita Vyas

Nov 06, 2022

वाहन मालिक हो जाएं सावधान! नकाबपोश बदमाश रात में कर रहे ये कांड

वाहन मालिक हो जाएं सावधान! नकाबपोश बदमाश रात में कर रहे ये कांड


जयपुर। राजधानी जयपुर में अपराध चरम पर है। अब तक सूने मकानों को निशाना बनाने वाले चोरों की बुरी नजर अब वाहनों पर है। घर के बाहर खड़े वाहन जहां लगातार चोरी होने का सिलसिला जारी है। वहीं बदमाश वाहनों में तोड़फोड़ करने से भी नहीं चूक रहे हैं। आए दिन वाहनों में तोड़फोड़ कर सामान पार करने के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं कई जगहों पर तो टायर तक उखाड़कर ले गए हैं। ऐसा ही मामला एयरपोर्ट थाना इलाके से सामने आया है, जहां नकाबपोश बदमाशों ने घर के बाहर खड़े चौपहिया वाहन में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। मकान मालिक बाहर ने जब बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उस पर जानलेवा हमला कर दिया। शोर मचाने पर आस-पास के लोग आए तो बदमाश भाग छूटे। पुलिस अब आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है।

पुलिस ने बताया कि इस संबंध में विष्णु विहार कॉलोनी जगतपुरा निवासी पूरणमल मीणा ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। इसमें बताया कि 2 नवंबर को रात दस बजे उसने अपना वाहन मकान के बाहर खड़ा किया था। इसी दौरान चार-पांच बदमाश आए और उसके वाहन में तोड़फोड़ करने लगे। आवाज सुनकर जब बाहर निकल कर आए तो नकाबपोश बदमाश वाहन को तोड़ रहे थे। उन्होंने चिल्लाकर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह लोग लोहे के पाइप और सरिया लेकर उन्हें ही मारने दौड़ पड़े। शोर की आवाज सुनकर आस-पास के लोग जमा हो गए।

नम्बर प्लेट कपड़े से ढकी

जिस तरह से बदमाश वाहन लेकर तोड़फोड़ करने आए थे, उनका पूरा मकसद वाहन को ही क्षतिग्रस्त करना था। वाहन मालिक ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पीडि़त ने बताया कि बदमाशों ने मुंह पर नकाब लगा रखा था। उनके वाहन की नम्बर प्लेट कपड़े से ढकी हुई थी।