जयपुर। पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ का म्यूजिक कॉन्सर्ट आज सीतापुरा स्थित (जेइसीसी) जयपुर एग्जिबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा। दिलजीत के शो को लेकर जयपुराइट्स में जबरदस्त उत्साह है। इससे पहले दिलजीत कॉन्सर्ट के लिए कड़ी सुरक्षा में जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। दिलजीत के कॉन्सर्ट के लिए सीतापुरा स्थित जेईसीसी में हजारों फैंस की भीड़ जुटना तय है। जानकारी के मुताबिक जेईसीसी के ग्राउंड की क्षमता करीब 15 से 16 हजार दर्शकों की है, लेकिन फैंस लाखों की संख्या में है। पुलिस के लिए भी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। भीड़ को देखते हुए जेईसीसी के ग्राउंड में एंट्री के लिए 6 अलग अलग गेट बनाए गए हैं। दिलजीत के कॉन्सर्ट को लेकर पुलिस की ओर से बताया गया कि कई वेबसाइट पर दिलजीत के म्यूजिकल इवेंट के फर्ज पास और टिकट बेचे गए। फर्जी टिकट और पास वालों को म्युजिकल इवेंट में एंट्री नहीं दी जाएगी। गौरतलब है कि दोसांज का कॉन्सर्ट दिल्ली में भी हुआ था और यह शो जबरदस्त हिट रहा था।