
पाकिस्तानी सरकार के कारण इस हसीना के होंठों का हुआ ये हाल
Pakistani tik tok star Hareem Shah ने आधे लिप फिलर कराने के बाद उसे वैसा ही छोड़ दिया
पाकिस्तान की विवादित टिकटॉक स्टार हरीम शाह अक्सर अपने वीडियो और बयानों के चलते विवादों में रहती हैं। पहले ही अपने एक वीडियो के कारण मुसीबतों में फंसी हरीम का अब एक और वीडियो सामने आया है। इस बार उन्होंने खुद अपनी मुसीबतों का बखान खुलकर किया है। हरीम ने वीडियो में साफ बताया है कि किस तरह पाकिस्तानी सरकार के कारण उनका लुक बिगड़ गया है। क्योंकि पाकिस्तानी सरकार के कारण ही उनकी लिप सर्जरी अधूरी रह गई और अब उन्हें आधे सूजे होंठ के साथ ही रहना पड़ रहा है। हरीम ने बताया कि वह ब्रिटेन में लिप सर्जरी कराने गई थीं। लेकिन बीच ऑपरेशन में उन्हें फोन आया कि पाकिस्तानी फेडरल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने पाकिस्तान में उनके बैंक अकाउंट को सील करने का आदेश दिया है। जिसके बाद हरीम ने आधे लिप फिलर कराने के बाद उसे वैसा ही छोड़ दिया, क्योंकि उनके पास बाकी की सर्जरी के लिए पैसे नहीं थे।
इसलिए हो रही है जांच
दरअसल, विवाद हरीम के ही एक खुलासे के कारण होना बताया जा रहा है। हरीम ने खुलासा किया था कि उनकी पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद से 'दोस्ती' थी। हरीम शाह ने बताया कि वह छह से सात साल पहले एक कार्यक्रम में रशीद से मिलीं थीं। उन्होंने बताया था कि वह उनकी 'प्रशंसक' हैं जिसके बाद शेख रशीद ने उनको अपना नंबर दिया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के गृहमंत्री ने उन्हें 'मिस्ड कॉल' देने के लिए कहा था। इतना ही नहीं हरीम शाह ने दावा किया कि रशीद ने उन्हें लाहौर और उनके घर आने के लिए भी आमंत्रित किया था। जिसके बाद पाकिस्तान की जांच एजेंसी एफआईए ने हरीम शाह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच शुरू कर दी। दरअसल, इससे पहले हरीम शाह का लंदन से एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह ब्रिटिश पाउंड की दो गड्डियों के साथ नजर आ रही थीं। नोटों को दिखाते हुए सोशल मीडिया स्टार ने कहा था कि यह पहली बार है जब इतनी 'बड़ी रकम' के साथ वह पाकिस्तान से लंदन आई हैं। माना जा रहा है कि शेख रशीद पर बयान देने के बाद इस वीडियो को जरिया बनाकर हरीम पर निशाना साधा गया है।
Published on:
03 Feb 2022 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
