
134 Vivekananda Model Schools में एडमिशन प्रक्रिया आज से
134 विवेकानंद मॉडल स्कूलों में एडमिशन प्रक्रिया आज से
छठी क्लास में नए प्रवेश तो 7वीं-8वीं में खाली सीटों पर मिलेगा एडमिशन
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने कैलेंडर जारी किया
ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी कर सकेंगे आवेदन
जयपुर।
सीबीएसई पैटर्न पर संचालित राज्य के 134 विवेकानंद मॉडल स्कूलों में प्रवेश की प्रक्रिया 7 मार्च यानी आज से शुरू हो रही है। शिक्षा सत्र 2022- 23 में छठी से आठवीं कक्षा में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने कैलेंडर जारी कर दिया है। छठी से आठवीं कक्षा में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी 7 से 15 मार्च तक आवेदन कर सकेंगे। एडमिशन के लिए चयनित अभ्यर्थियों की सूची 26 मार्च को जारी की जाएगी। 1 अप्रैल से नए शिक्षा सत्र की कक्षाएं शुरू होंगी।
छठी कक्षा में निर्धारित 80 सीटों पर सभी एडमिशन नए होंगे। जबकि सातवीं और आठवीं कक्षा में रिक्त सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। कक्षा 6 से 8 वीं में रिक्त सीटों की उपलब्धता के आधार पर एडमिशन और आरक्षित सूची तैयार करने के लिए चार सदस्यों की प्रवेश समिति का गठन भी किया गया है।
संबंधित मॉडल स्कूल के पास के गवर्नमेंट उच्च माध्यमिक स्कूल के प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में समिति का गठन होगा। परिषद के अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक प्रथम ने इस संबंध में समस्त सीडीईओ को निर्देश जारी किए हैं। मॉडल स्कूलों में पहले से ही आठवीं कक्षा में पढ़ रहे स्टूडेंट्स को नियमानुसार कक्षा 9 में प्रवेश देकर 1 अप्रैल से संबंधित स्कूल की समस्त कक्षाओं का शैक्षणिक सत्र शुरू किया जाएगा। कक्षा 9 व 11वी कक्षा की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए आदेश अलग से जारी होंगे। वही कक्षा 10वीं व 12वीं में सीबीएसई के नियमानुसार प्रवेश दिया जाएगा।
Published on:
07 Mar 2022 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
