20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Voter ID Card से आधार नंबर जोड़ने में राजस्थान देश में दूसरे नंबर पर आया

प्रदेश में मतदाता पहचान पत्र से आधार संख्या जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एक अगस्त से प्रारंभ हुए इस अभियान में अब तक 12 लाख से अधिक मतदाता पहचान पत्रों को आधार संख्या से जोड़ा जा चुका है।

1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Umesh Sharma

Aug 05, 2022

Voter ID Card

Voter ID Card

प्रदेश में मतदाता पहचान पत्र से आधार संख्या जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एक अगस्त से प्रारंभ हुए इस अभियान में अब तक 12 लाख से अधिक मतदाता पहचान पत्र को आधार संख्या से जोड़ा जा चुका है। इस गति के चलते राजस्थान को पूरे देश में दूसरा स्थान मिला है। अभियान के तहत प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, इआरओ, बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा सरकारी, गैर सरकारी, निजी कार्यालयों, संस्थानों, महाविद्यालयों, विद्यालयों में वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से स्वयं ही आधार नंबर से मतदाता पहचान पत्र जोड़ने की हैंड्स ऑन जानकारी दी जा रही है।

यह भी पढ़ें: BIG NEWS- आप भी वोटर आईडी को आधार नंबर से जुड़वा सकते हैं, जानें कैसे

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के निर्देश पर गत दिनों में विभाग की स्वीप शाखा ने जयपुर स्थित राजकीय महाविद्यालयों, एनएसएस के छात्रों, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, पेंशन विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, सीमेट गोनेर में शिक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र को आधार नंबर से जोड़ने की कार्यवाही बताई गई। इस दौरान विभिन्न विभागों के कार्मिकों व स्कूल कॉलेजों के छात्रों ने स्वयं ही मोबाइल से मतदाता पंजीकरण, आधार संयोजन, मतदाता पहचान पत्र में सुधार जैसे सभी कार्यों को वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से किया।

आपको बता दें कि एक अगस्त से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुरू हुए इस अभियान के तहत अपनी पहचान स्थापित करने के लिए अब प्रत्येक मतदाता अपने मतदाता पहचान पत्र के साथ आधार नंबर जोड़ सकते हैं। इसके लिए एक नवीन फॉर्म 6 बी भरा जा सकता है। आधार नंबर जोड़ने का कार्य नेशनल वोटर सर्विस पोर्टल (एनवीएसपी), वोटर हेल्पलाइन एप, गरुड़ एप या क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से भी किया जा सकता है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग