19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए शुरू हुआ मतदान, कल होगी मतगणना

राजस्थान हाईकोर्ट आज चुनावी रंग में दिखाई दे रहा है। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो चुका है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। इस बार चुनाव सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश के अनुसार हो रहे हैं।

2 min read
Google source verification
राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए शुरू हुआ मतदान, कल होगी मतगणना

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए शुरू हुआ मतदान, कल होगी मतगणना

जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट आज चुनावी रंग में दिखाई दे रहा है। राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो चुका है, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। इस बार चुनाव सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देश के अनुसार हो रहे हैं। चुनाव में 5259 अधिवक्ताओं को वोट डालने का अधिकार दिया गया है। वन बार वन वोट के कारण बार एसोसिएशन के अनेक सदस्यों ने शपथ पत्र नहीं दिए, जिस कारण उन्हें मताधिकार नहीं दिया गया हैं। मतदान के बाद शनिवार सुबह 11 बजे से मतगणना शुरू होगी।

यह भी पढ़ें: अब बिना नकदी आप कर सकेंगे रोडवेज में सफर, जानें आखिर कैसे...

चुनाव के लिए सुबह से ही मतदाता अधिवक्ताओं का कोर्ट पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रत्याशियों के साथ ही उनके समर्थक वोट की अपील करते हुए हाईकोर्ट परिसर और मुख्यद्वार पर नजर आ रहे हैं। हालांकि इस बार वन बार वन वोट के कारण मतदाताओं की संख्या में कमी आई है।

यह भी पढ़ें: सीएम ने किया जिस लाइब्रेरी का उद्घाटन, विवि. प्रशासन ने फिर लगाया ताला तो छत पर चढ़ गए छात्र

ये प्रत्याशी हैं मैदान में
अध्यक्ष पद के लिए प्रहलाद शर्मा, महेन्द्र शांडिल्य, कपिल प्रकाश माथुर, मनु भार्गव, रोहन जैन, बाबूलाल सैनी एवं रामावतार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसके अलावा महासचिव के पद पर रोहित शर्मा, संजय खेदड, सुशील पुजारी, जगमीत सिंह, धर्मेन्द्र जैन, पल्लव शर्मा एवं बलराम चुनाव मैदान में हैं। वहीं उपाध्यक्ष के दो पदों पर आठ प्रत्याशी सरिता शर्मा, अशोक कुमार यादव, बाबूलाल शर्मा, श्रवण सैनी, रहमत अली, अमिताभ जाटव, नरेन्द्र कुमार तिवाडी एवं कृष्णावतार शर्मा प्रत्याशी हैं। संयुक्त सचिव के पद पर चित्रांक शर्मा, देवांग चतुर्वेदी, दीप्ति जैन, शांतनु पारीक व पिंकी जैन प्रत्याशी हैं। कोषाध्यक्ष के पद पर योगेश कुमार टेलर, चित्ररेखा गौड व हितेश मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि कार्यकारिणी सदस्य के आठ पदों के लिए 29 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

चुनाव के लिए बनी 200 अधिवक्ताओं की टीम

इस बार चुनाव करवाने के लिए करीब 200 अधिवक्ताओं की टीम बनाई है और सभी जगह पर कैमरे लगाए गए हैं। चुनाव में दिव्यांग एवं सीनियर एडवोकेट्स के भी अलग से विशेष व्यवस्था की गई है। माना जा रहा है कि इस बार मतदाताओं की संख्या कम होने के कारण मतगणना में भी कम समय लगेगा।