
वजीरएक्स के डेटा की 2648 फीसदी की वृद्धि
नई दिल्ली. क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज वजीरएक्स ने यूजर साइनअप के मामले में भारत के टियर-2 और टियर-3 शहरों से 2648 फीसदी की वृद्धि दर्ज की है। यह एक्सचेंज अपने पास 7.3 मिलियन से ज्यादा यूजर मौजूद होने का दावा करता है और 2021 में अभी तक इसका ट्रेडिंग वॉल्यूम 21.8 बिलियन डॉलर से अधिक हो चुका है। ऑनलाइन भुगतान गेटवे रेजरपे की एक रिपोर्ट के अनुसार टियर-2 और टियर-3 शहरों ने 2020 में इसके प्लेटफॉर्म पर लगभग 54 फीसदी डिजिटल लेनदेन किया था। वजीरएक्स के सीईओ निश्चल शेट्टी ने कहा, क्रिप्टो के पास ग्रामीण भारत की वित्तीय बाधाओं को दूर करने और पूंजी तक आसान व सस्ती पहुंच बनाने के साथ-साथ ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन नौकरियां प्रदान करने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। वजीरएक्स में हमारा लक्ष्य यह है कि एक ऐसा सुरक्षित क्रिप्टो इकोसिस्टम बना जाए, जो देश को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और नॉलेज इकोनॉमी में तब्दील करके डिजिटल इंडिया के विजन को आगे ले जाए।
Published on:
13 Aug 2021 12:15 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
