
जयपुर। भाजपा सरकार में उपमुख्यमंत्री बनाए गए प्रेमचंद बैरवा ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बैरवा ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की होगी। कांग्रेस सरकार ने केंद्र की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचने नहीं दिया था।
बैरवा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठे वादे करके सत्ता में आ गई थी। उन्होंने किसानों, विद्यार्थियों और युवाओं के साथ छलावा किया। प्रदेश में 5 साल जंगल राज रहा है। कांग्रेस ने दलित और महिलाओं पर अत्याचार के मामले में प्रदेश को नंबर वन राज्य बना दिया। हमारी सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए काम करेगी।
हमारी योजनाओं के नाम बदले
बैरवा ने गहलोत सरकार की योजना को बंद करने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस सरकार ने कोई नया काम या योजना नहीं चलाई है बल्कि हमारी सरकार की योजनाओं के नाम बदले हैं। हमारी सरकार ने जो वादे जनता से किए थे उन्हें हर हाल में पूरे किए हैं, इसीलिए जनता ने हम पर विश्वास व्यक्त किया है। बैरवा ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कहा कि कांग्रेस सरकार ने उसे पर भी कोई खास काम नहीं किया है। इस योजना पर हमारी सरकार कोई ठोस निर्णय लेगी।
उम्मीद नहीं थी कि पापा डिप्टी सीएम बनेंगे
वहीं प्रेमचंद बैरवा के पुत्र चिन्मय और बेटी पूजा का कहना है कि उन्हें और परिवार को बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि पापा उपमुख्यमंत्री बनेंगे। उपमुख्यमंत्री बनने की जानकारी उन्हें मीडिया से चली। क्षेत्र के लोगों और हमारे परिवार के लिए गर्व की बात है। बेटी पूजा का कहना है कि पापा ने बहुत संघर्ष करके ये मुकाम हासिल किया है, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और क्षेत्र की जनता का बहुत-बहुत आभार।
वीडियो देखेंः- Rajasthan CM Oath Ceremony : Bhajan Lal Sharma, Diya Kumari, Prem Chand Bairwa ने ली शपथ | PM Modi
Published on:
15 Dec 2023 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
