weather alert मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, राजस्थान के कई जिलों में होगी भारी बारिश IMDराजस्थान में मानसून एक्सप्रेस फिर रफ्तार पकड़ने वाली है। मौसम विभाग ने 1 जुलाई से प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस लिहाज से राजस्थान में जुलाई के महीने की शुरूआत अच्छी रहने वाली है। आइएमडी के अनुसार उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और आसपास के लगने वाले पश्चिम बंगाल क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके आगामी दो दिन में धीरे-धीरे झारखंड की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। इस तंत्र के असर से ही पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियों में 1 जुलाई से बढ़ोतरी होगी। यानि जुलाई की पहली तारीख से ही राजस्थान के कई हिस्से तरबतर हो जाएंगे। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार मानसून के आगामी एक सप्ताह सक्रिय रहने की प्रबल संभावना बनी है। पूर्वी राजस्थान के अलावा बात करें पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों की तो यहां भी बारिश की गतिविधियों में 2 जुलाई से बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने 6 जुलाई तक का पूर्वानुमान जारी किया है जिसमें राज्य के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर और जयपुर संभाग में बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं इस दौरान जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 1 जुलाई को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ क्षेत्र में भारी बारिश, मेघ गर्जन, वज्रपात और तेज हवा का अलर्ट जारी किया है। 2 जुलाई को बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़,कोटा और प्रतापगढ़ क्षेत्र में भारी बारिश का अलर्ट दिया है। बीते 24 घंटों की बात करें तो राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र और आसपास के इलाके में कहीं तेज तो कहीं हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।
weather alert