30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: सावन के दूसरे सोमवार से होगी झमाझम बारिश, अभी-अभी आया नया अलर्ट

Weather Alert: जयपुर में फिर से बारिश का दौर शुरू हुआ। रविवार सुबह से ही शहर के कई इलाकों में अलसुबह से ही बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6168067495622194757_x.jpg

Weather Alert: जयपुर में फिर से बारिश का दौर शुरू हुआ। रविवार सुबह से ही शहर के कई इलाकों में अलसुबह से ही बारिश हुई, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। प्रदेश में कल से फिर से मानसून एक्टिव होगा। प्रदेश में मौसम के बदलाव का सबसे ज्यादा असर पूर्वी राजस्थान में होगा। मौसम केंद्र जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में बारिश का असर इस सप्ताह लगातार बना रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो सप्ताहभर में जयपुर, उदयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग में अच्छी बारिश होगी। कुछ इलाकों में इस बार भारी बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है।

अगले 3 घंटे के लिए आया अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए प्रतापगढ़, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाडा, पाली, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, दौसा, जयपुर, भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, अजमेर, नागौर, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें : सावन का दूसरा सोमवार-हरियाली अमावस्या कल, पांच शुभ संयोग में होगा भोलेनाथ का अभिषेक

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। कहीं-कहीं पर पर जल भराव हो सकता है। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना लें। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। जल भराव स्थान से दूर रहें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग ने जारी किया डबल अलर्ट, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश

Story Loader