30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में अंधड़, बारिश व ओलावृष्टि, किस जिले में कितना नुकसान, पढ़ें पूरी खबर

Weather Alert: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार को अंधड़ के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। जहां ओलावृष्टि हुई वहां रबी की फसलें जमींदोज हो गई। अफीम के डोडे टूटकर खेतों में बिछ गए। मौसम विभाग की माने तो 9 मार्च को भी इसी तरह ओलावृष्टि हो सकती है।

3 min read
Google source verification

Weather Alert: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मंगलवार को अंधड़ के साथ हुई ओलावृष्टि ने किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। जहां ओलावृष्टि हुई वहां रबी की फसलें जमींदोज हो गई। अफीम के डोडे टूटकर खेतों में बिछ गए। मौसम विभाग की माने तो 9 मार्च को भी इसी तरह ओलावृष्टि हो सकती है और कई जिलों में फसलों को नुकसान की संभावना भी जताई जा रही है। बतादें कि मौसम विभाग ने आधा दर्जन जिलों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का यलो अलर्ट जारी किया है। उधर, जिन क्षेत्रों में फसलों को नुकसान पहुंच रहा है, वहां किसान मुआवजे की मांग करने लगे हैं और ज्ञापन भी सौंपा जा रहा है।

अगले 24 घंटे भारी
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो राजस्थान में 9 मार्च को भी कुछ जिलों में जमकर ओलावृष्टि हो सकती है। कहा जा रहा है कि जहां ओलोवृष्टि होगी, वहां दिन के तापमान में 5 से 7 डिग्री तक गिरावट दर्ज हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश के कई इलाकों में तापमान में दो से तीन दिन तक उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहेगा।

रबी की फसलें खेतों में बिखरी
प्रतापगढ़ के कांठल में भी मंगलवार दोपहर बाद अंधड़ के साथ ओलावृष्टि से रबी की पकी फसल जमींदोज हो गई। शहर समेत कई इलाकों में ओलों की चादर बिछ गई। अफीम के डोडे टूटकर खेतों में बिछ गई है। ऐसे में किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है। हालत यह हो गई है कि गेहूं की फसल खेतों में ही खत्म हो गई है। बताया जा रहा है कि किसानों के सामाने अब खाने का अनाज की समस्या हो गई है।

बेमौसम बरसात से किसान चिंतित
झालावाड़ के डग क्षेत्र में सोमवार रात अचानक मौसम ने करवट ली। यंहा तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई। इसके चलते किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा। जिसको लेकर भारतीय किसान संघ ने मंगलवार को तहसील कार्यालय पर फसल खराब के मुआवजे की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में बताया कि कस्बे सहित क्षेत्र में सोमवार रात तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हुआ, जो काफी देर तक जारी रहा। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के पाड़ला, देवगढ़ सहित कई गांवो में बेर के आकार के ओले गिरे जो लगभग 30 मिनिट तक जारी रहे ओलावृष्टि से क्षेत्र की अफीम की फसल को खासा नुकसान हुआ है। किसानों ने ओलावृष्टि और बारिश से हुए नुकसान का आंकलन कर मुआवजे की मांग की है।

मक्का के आकार के ओले, फसलों को नुकसान
चित्तौड़ के भदेसर उपखंड क्षेत्र के कई गांवों में ओलावृष्टि के साथ तेज हवा और बौछारें गिरने से फसलों को खराब होने का अंदेशा जताया जा रहा है। विशेष रूप से अफीम के डोड़ों का दूध धूलने का नुकसान बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार भदेसर उपखंड के खोडीप, नन्नाणा, भालूंडी, कन्नौज, सुखवाड़ा क्षेत्र में मंगलवार अपरान्ह तेज हवा के साथ बौछारें गिरने एवं साथ ही मक्का के आकार के ओले गिरे। ओलोवृष्टि से गेहूं की फसल आड़ी पड़ गई और चने व इसबगोल की फसल को नुकसान होने का अंदेशा जताया जा रहा है।

हवाओं से गिरा टावर
भीलवाड़ के करेड़ा क्षेत्र में बारिश और तेज हवा से ग्राम पंचायत में लगा टावर गिरा गिर गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम को अचानक मौसम बदला। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश हुई सड़कों पर पानी बह निकला।

किस संभाग में कब होगी बारिश
9 मार्च को पूर्वी राजस्थान के अजमेर, कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग में हल्की बारिश की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश की संभावना है।
10 मार्च को अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम का पूर्वानुमान
9 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।
10 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।।
11 मार्च को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
12 मार्च को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
13 मार्च को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।
14 मार्च को आसमान मुख्यतः साफ रहने की संभावना है।

Story Loader