20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिंकसिटी में सीजन की सबसे सर्द रात… पारा @ 14.7 डिग्री

शेखावाटी अंचल में बीती रात फिर गिरा पारा, फतेहपुर कस्बे में रात में पारा 8.4 डिग्री दर्ज, सर्द हवा और धुंध के असर से सर्दी का जोर

2 min read
Google source verification
Weather Update: तापमान में हल्का सा बदलाव, सर्दी का असर जारी

Weather Update: तापमान में हल्का सा बदलाव, सर्दी का असर जारी

जयपुर। प्रदेश में उत्तर से आ रही सर्द हवा और आसमान में छाई धुंध के असर ने धूप की तपिश को कम कर दिया है। बीती रात से पारे में हुई गिरावट ने प्रदेशवासियों को कड़ाके की सर्दी का अहसास दिन में भी करा दिया है। राजधानी जयपुर में बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। वहीं शेखावाटी अंचल में पारे में आई गिरावट ने लोगों को घरों में दुबकने पर विवश कर दिया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहने और उसके बाद धुंध छंटने पर पारे में गिरावट होने के संकेत दिए हैं।

जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात
बीती रात पिंकसिटी में सीजन की सबसे सर्द रात रही और रात में पारा 3 डिग्री लुढ़क कर 14.7 डिग्री सेल्सियस रहा। जो अभी तक नवंबर माह में सबसे कम रहा है। दिन में आसमान में छाई धुंध ने धूप की तपन को कम कर दिया तो रात में सर्द हवा के जोर से सर्दी ने अब रफ्तार पकड़ ली है। मौसम सर्द होते ही अब शहरवासी गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आने लगे हैं।

शेखावाटी अंचल में सर्दी छुड़ा रही धूजणी
बीती रात शेखावाटी अंचल में फिर से पारे ने उलटी चाल चली। सर्द हवा और पारे में गिरावट ने लोगों को सर्द मौसम का अहसास करा दिया। सीकर में बीती रात पारा करीब 6 डिग्री तक लुढ़क कर 9 डिग्री सेल्सियस पर ठहर गया। वहीं फतेहपुर कस्बे में भी न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री और चूरू में 10 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रेकॉर्ड किया गया।

दिन में भी गिरा पारा
जयपुर समेत कई जिलों में सर्द हवा और धुंध के असर से रात के अलावा दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। अधिकांश जिलों में दिन में पारा 30 डिग्री से कम रहने पर सर्द मौसम का असर रहा। हाड़ौती अंचल के कुछ इलाकों में रात के तापमान में पारा सामान्य से कम रहने के आसार हैं। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहने और रात के तापमान में गिरावट होने पर सर्दी के तेवर तीखे होने का पूर्वानुमान जताया है।