Weather News- राजधानी जयपुर सहित पूरे राजस्थान के मौसम में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। सोमवार को राजधानी जयपुर में सूर्यदेव और बादलों के बीच लुका छिपी का खेल चलता रहा। कभी बादल छाए तो कभी धूप निकली। वहीं प्रदेश के कई अन्य हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला। अलवर, भीलवाड़ा, श्रीगंगानगर,चूरू में कहीं कहीं बरसात दर्ज की गई। राजधानी जयपुर के कुछ हिस्सों में भी बूंदाबांदी रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के मुताबिक 21 और 22 मार्च को इस तंत्र का प्रभाव कम होगा जिससे आंधी और बरसात की गतिविधियों में कमी आएगी। इस दौरान अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इसके बाद एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 23 और 24 मार्च को सक्रिय होगा और 23 मार्च को फिर से पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग और पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 26.8……. 17.8
भीलवाड़ा 29.0……….. 15.4
वनस्थली………………….17.5
अलवर 26.6……. 14.6
जयपुर 26.0…….. 15.8
पिलानी 27.4……….. 16.7
सीकर 25.0….. 15.5
कोटा 28.9………… 18.3
बूंदी…………….. 18.0
चित्तौडगढ़़ …………. 16.0
डबोक 28.4…….. 15.5
बाड़मेर 30.8………… 17.1
पाली …………. 16.6
जैसलमेर 29.4………. 14.9
जोधपुर 28.9……….. 17.3
फलौदी 31.6…………. 15.8
बीकानेर 29.9……….. 17.7
चूरू 25.2……….. 16.4
श्रीगंगानगर 27.9………. 17.2
धौलपुर 25.8……. 18.3
टोंक 28.2………. 17.6
बूंदी 28.3………. 17.6
अंता 28.3……….. 16.9
डूंगरपुर 30.4………. 18.2
संगरिया 23.9………… 15.5
जालौर 30.0………….. 16.4
सिरोही 24.2…………. 11.5
सवाई माधोपुर 27.0
फतेहपुर 26.2……….. 17.6
करौली 26.9………… 16.6
अलवर 27.8……………….. 14.8