
rajasthan weather
Rajasthan Weather Update Today: जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर आज से मौसम का मिजाज बदलेगा। मौसम विभाग ने आज कई जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते गर्मी और उमस से लोगों को राहत मिलेगी। तापमान में गिरवाट भी आएगी।
मौसम विभाग की जारी रिपोर्ट के अनुसार आज यानी 18 सितंबर को तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में इसके पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने के आसार है, जिससे मॉनसून में कमजोरी बनी हुई है। इस दौरान भरतपुर और धौलपुर के अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका भी है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज 18 सितंबर को अजमेर, अलवर, बूंदी, बारां, भीलवाड़ा, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू , करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक जिले में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के साथ हल्की से बारिश के आसार हैं।
राजस्थान में इस बार औसत से अधिक मानसून बारिश दर्ज की गई है। इस बार सामान्य से 61% ज्यादा बारिश देखने को मिली। औसतन राज्य में 1 जून से मिड सितंबर तक 400MM से अधिक होती है जबकि प्रदेश में 14 सितंबर तक 668 MM बारिश हो चुकी है।
Updated on:
18 Sept 2024 11:55 am
Published on:
18 Sept 2024 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
