Weather News: कल से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान के इन जिलों में तेज बारिश होने के आसार

Weather News Rajasthan: इस बार नव संवत्सवर का आगाज हल्की सर्दी से होगा। राजस्थान में पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि और बारिश के बाद मौसम बदल गया है। दोपहर में साफ मौसम के बावजूद धूप का असर कम रहा। तीन दिन से पंखों की गति थम गई है।

जयपुर

Updated: March 22, 2023 11:39:24 am

Weather News Rajasthan: इस बार नव संवत्सवर का आगाज हल्की सर्दी से होगा। राजस्थान में पिछले दिनों हुई ओलावृष्टि और बारिश के बाद मौसम बदल गया है। दोपहर में साफ मौसम के बावजूद धूप का असर कम रहा। तीन दिन से पंखों की गति थम गई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

मौसम विभाग के अनुसार 23 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राजस्थान में एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। जिसके असर से जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में तेज बारिश होने के आसार हैं। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में पर्यटन की अपार संभावनाएं, ऐतिहासिक धरोहरों को मिलेगी नई पहचान

25 से साफ रहेगा मौसम
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 24 मार्च को परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश होने के आसार हैं। सिस्टम का असर 25 मार्च से खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

16वें वेतन समझौते पर वार्ता करने की मांग, आंदोलन की राह पर सहकारी बैंककर्मी

मार्च में दिसम्बर का सा कोहरा
मंगलवार को सुबह कई जिलों में कोहरा छाया रहा। कोहरे ने मार्च माह दिसम्बर का सा एहसास करावा दिया। भरतपुर सुबह के समय कोहरे के आगोश में समा गया। शहर में घने कोहरे के बीच बादल भी डेरा डाले रहे। इससे लोगों को सर्दी का एहसास हुआ। वहीं बाड़मेर में करीब 35 मिनट तक तेज बरसात हुई।

होम /जयपुर

सबसे लोकप्रिय

शानदार खबरें

Follow Us

Download Partika Apps

Group Sites

बड़ी खबरें

IPL 2023: रिंकू सिंह के तूफानी अर्धशतक के बावजूद 1 रन से हारा KKR, लखनऊ ने प्लेऑफ में बनाई जगहकर्नाटक: CM बनते ही एक्शन मोड में सिद्धारमैया, पहली कैबिनेट मीटिंग में 5 गारंटी को मंजूरीबिजली फ्री, हर महीने 2 हजार रुपए... जानिए कर्नाटक में कांग्रेस के 5 बड़े वादों में किसके लिए क्या-क्या?राजस्‍थान में हुए MIG-21 हादसे के बाद उड़ान पर लगाई रोक, वायुसेना का फैसलातीन पाकिस्‍तानी एजेंटों को सात-सात साल की सजा, जैसलमेर से भेजते थे खुफिया सूचनाएं, जानें मामलाअभिषेक बनर्जी साढ़े 9 घंटे की पूछताछ के बाद CBI दफ्तर से बाहर आए, बोले- मैं दिल्ली का पालतू कुत्ता नहीं बनूंगाDC vs CSK: प्लेऑफ में पहुंचा चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली को 77 रन से हरायातमिलनाडु के बीजेपी चीफ का कांग्रेस पर तंज, एक साल में ताश के पत्तों की तरह ढह जाएगी कर्नाटक सरकार
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.