
कल से बदलेगा मौसम
जयपुर
राजस्थान में सुबह और शाम को ठंड पडऩे लगी है लेकिन अभी भी दिन में हल्का पंखा चलाना पड़ रहा है। रविवार को प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। अजमेर, जयपुर, कोटा, डबोक, जोधपुर, श्रीगंगानगर, सवाई माधोपुर, धौलपुर, नागौर, टोंक और बूंदी जिले का दिन के तापमान में रविवार को तकरीबन एक से दो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई। वहीं बूंदी, सवाई माधोपुर, सीकर, बीकानेर, चित्तौडगढ़़, डबोक आदि कई जिलों के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बना हुआ पश्चिमी विक्षोभ के विदा होने के बाद अब सोमवार से तापमान गिरेगा, सुबह शाम धुंध रहेगी और सर्द हवाएं चलेंगी। वर्तमान में मौसम में नमी बनी हुई है लेकिन अब हवा की दिशा बदलेगी, जिससे सर्दी बढेग़ी और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर.... 31.8...........14.5
जयपुर...... 31.2...........17.8
कोटा........ 32.2...........13.6
डबोक....... 30.4.......... 10.8
बाड़मेर.......34.6.......... 18.1
जैसलमेर.....33.6...........17.7
जोधपुर....... 34.0...........15.0
बीकानेर....... 32.8......... 15.4
चूरू............ 31.2..........10.9
श्रीगंगानगर...... 29.5......... 15.0
अलवर.............................15.3
सीकर............ 30.0......... 10.5
चित्तौडगढ़़........ 31.3..........10.4
फलौदी............................... 17.6
सवाई माधोपुर.......32.9........14.3
धौलपुर .............. 31.5........ 13.2
करौली..................32.2.........15.9
नागौर...................32.4..........12.7
टोंक....................33.9.........12.7
बूंदी....................31.6........... 16.3
Published on:
07 Nov 2021 08:04 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
