
Weather News - दिन और रात का पारा बढ़ा , बाड़मेर 38.3 डिग्री सेल्सियस
राजस्थान में गर्मी का दौर शुरू हो गया है। दिन में तेज धूप और गर्मी आमजन को परेशान करने लगी है तो रात को भी कई घरों में पंखा चलना शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। वहीं न्यूनतम तापमान में भी 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। शनिवार को 20 जिलों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज हुआ है, इसमें से बाड़मेर, जोधपुर, फलौदी,डूंगरपुर, जालौर का अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड किया गया। प्रदेश में बाड़मेर का दिन का पारा 38.3 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं बीती रात 23 जिलों का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक रिकॉर्ड कियाग या। सबसे अधिक न्यूनतम तापमान डूंगरपुर का 19.7 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में लगातार सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से उत्तरी हवाएं तरह से रुक गई हैं। जिसकी वजह से राजस्थान में लगातार तापमान में इजाफा हो रहा ह
आगामी दिनों के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों में तापमान में और ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना है। हालांकि 22 फरवरी बाद उत्तरी हवाओं के असर के चलते तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है।मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी जयपुर में आसमान मुख्यत साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 33.2.......... 15.8
भीलवाड़ा 32.4.............. 12.5
अलवर 27.5.............. 14.0
जयपुर 30.4...... 14.3
पिलानी 30.2........... 12.1
सीकर 30.5........... 9.2
कोटा 32.3......... 16.6
बूंदी 29.5.................... 13.4
चित्तौडगढ़़ 34.2......... 11.0
डबोक 32.6.......... 12.4
बाड़मेर 38.3.......... 19.0
जैसलमेर 36.5... 13.7
जोधपुर 36.9...... 13.2
फलौदी 37.4....... 14.0
बीकानेर 34.6......... 16.1
चूरू 32.5......... 11.4
श्रीगंगानगर 29.6........ 11.2
धौलपुर 30.8....... 12.7
टोंक 31.8....... 14.8
अंता 31.7.......... 10.0
डूंगरपुर 35.5............ 19.7
संगरिया 27.1........... 8.6
जालौर 37.6.......... 10.7
सिरोही 29.6....... 11.7
फतेहपुर..................... 10.7
करौली 31.3........... 9.7
Published on:
18 Feb 2023 06:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
