24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather News- पारे में बढ़ोतरी का दौर जारी,कल भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर जिलों में हीट वेव का अलर्ट

Weather News- राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में लगातार पारे में बढ़ोतरी का दौर देखने को मिल रहा है। पश्चिमी हवाओं के असर के चलते लू का असर भी अब आगामी दिनों में हावी रहेगा। पारा 46.0 डिग्री के पार इस सप्ताह जाने के पूरे आसार हैं।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Apr 26, 2022

पारे में बढ़ोतरी का दौर जारी
पारा 46.0 डिग्री जाने की संभावना
बाड़मेर 45.1 डिग्री सेल्सियस
कल भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर जिलों में हीट वेव का अलर्ट
जयपुर।
राजधानी जयपुर समेत प्रदेशभर में लगातार पारे में बढ़ोतरी का दौर देखने को मिल रहा है। पश्चिमी हवाओं के असर के चलते लू का असर भी अब आगामी दिनों में हावी रहेगा। पारा 46.0 डिग्री के पार इस सप्ताह जाने के पूरे आसार हैं। प्रदेश में मंगलवार को बाड़मेर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। इसके अलावा बांसवाड़ा 44.4 डिग्री, करौली 44.6 डिग्री, जालौर 44.3 डिग्री, धौलपुर 44.5 डिग्री, बीकानेर 44.1 डिग्री, जैसलमेर 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम सूखा रहेगा और सूरज की तेज धूप और गर्म हवाएं लोगों को झुलसाएंगी। आगामी 24 घंटों में राज्य में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस और बढ़ोतरी होने की संभावना है। यानी अगले तीन-.चार दिन जोधपुर, बीकानेर व जयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हीटवेव चलने की प्रबल संभावना है। मौसम विभाग ने 27 अप्रेल को भरतपुर, धौलपुर, झुंझुनू, बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर जिलों में हीट वेव का अलर्ट दिया है। वहीं 28 और 29 अप्रेल को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर और जयपुर संभाग के जिलों में शुष्क गर्म और सतही धूल भरी हवा 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा तक की चलने की संभावनाएं हैं।
मंगलवार को राजधानी जयपुर का दिन का पारा 41.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया। दिन भर तेज धूप ने आमजन को परेशान किए रखा। वहीं बीती रात पारा 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के विभिन्न भागों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान
अजमेर 42.0.......... 28.7
भीलवाड़ा 41.6............... 23.4
वनस्थली..................... 25.4
अलवर 41.4.................. 28.8
जयपुर 41.4................... 27.5
पिलानी 430................. 23.6
सीकर 40.8............. 23.0
कोटा 42.6................ 28.4
बूंदी ............................ 24.0
चित्तौडगढ़़ 41.6............. 23.5
डबोक 40.4................ 22.6
बाड़मेर 45.1.............. 28.6
जैसलमेर 44.4................. 26.4
जोधपुर 43.2............. 27.7
फलौदी 43.6............... 28.4
बीकानेर 44.1........... 28.5
चूरू 43.8.................... 24.5
श्रीगंगानगर 43.2................ 25.7
धौलपुर 44.5............ 26.4
नागौर 43.3.................... 27.3
अंता 43.6.............. 21.4
डूंगरपुर 43.2.................. 23.0
संगरिया 42.5............ 22.9
जालौर 44.3............... 25.9
सिरोही 42.8........... 27.4
सवाई माधोपुर 41.6............
फतेहपुर .............................22.9
करौली 44.6............ 23.7
बांसवाड़ा 44.4............. 28.2