6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Update: मानसून ब्रेक हटने का IMD का पूर्वानुमान, आज से 3 सितम्बर तक ऐसा रहेगा मौसम

Weather News: राजस्थान में मानसून की बेरुखी ने आमजन को परेशान किया हुआ है। पूर्वी राजस्थान में हल्की बारिश दर्ज की गई जिस से उमस बढ़ गई। मौसम विभाग का कहना है कि अभी तक ऐसा कोई सिस्टम नहीं बन रहा है, जिससे प्रदेश में फिर अच्छी बारिश का दौर शुरु हो सके।

2 min read
Google source verification
september_weather.jpg

Weather News: राजस्थान में मानसून की बेरुखी ने आमजन को परेशान किया हुआ है। पूर्वी राजस्थान में कल हल्की बारिश दर्ज की गई जिस से उमस बढ़ गई। मौसम विभाग का कहना है कि अभी तक ऐसा कोई सिस्टम नहीं बन रहा है, जिससे प्रदेश में फिर अच्छी बारिश का दौर शुरु हो सके। मानसूनी ट्रफ लाइन की बात करें तो यह एक बार फिर से उत्तर दिशा में हिमालय की पहाड़ियों पर चली गई है, ऐसे में प्रदेश में पश्चिमी हवाओं का असर फिर से बढ़ चुका है। ऐसे में सितंबर के पहले हफ्ते तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने 3 सितम्बर तक का पूर्वानुमान जारी किया है जिसके अनुसार आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे लेकिन किसी भी जिले में बारिश का अलर्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें : Weather Update: मानसून ब्रेक के बीच राजस्थान में यहां हुई अच्छी बारिश, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

सितम्बर के दूसरे सप्ताह में हटेगा मानसून का ब्रेक
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क ही रहेगा। फिलहाल ऐसा कोई सिस्टम नहीं बन रहा है, जिससे बारिश हो। इस महीने में कम बरसात का पूर्वानुमान महीना शुरू होने पर ही कर दिया था। विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 29 अगस्त से 3 सितम्बर तक कई जिलों में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश नहीं होगी। विभाग के अनुसार हल्की बारिश की संभावना सितम्बर महीने के दूसरे सप्ताह में बन सकती है। ऐसे में मानसून का ब्रेक सितम्बर के दूसरे सप्ताह में हट सकता है।
यह भी पढ़ें : weather update : झमाझम बारिश का इस दिन से शुरू होगा नया दौर, मानसून पर आया बड़ा अलर्ट

आज से 3 सितम्बर तक ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मौसम शुष्क रहने की संभावना है, बारिश का कोई अलर्ट नहीं है लेकिन आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं अधिकतम तापमान 33-36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग