छह घंटे की ट्रेनिंग पड़ गई कम
शहर के सेल्समैनों को नई मशीन से परिचित करने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा एक जनवरी को छह घंटे की मैराथन ट्रेनिंग दी थी, लेकिन केवल एक दिन की ट्रेनिंग में मशीन की बारिकीयों से सेल्समैन परिचित नहीं हो सके। पहले दिन प्रत्येक दुकान पर सेल्समैन मशीनों से जूझते दिखाई दिए, कहीं मशीन से प्रिंट नहीं निकल रहा था तो कहीं अंगूठें मैच नहीं हो पा रहे थे। दुकानदारों की माने तो कम से कम तीन दिन का ट्रेनिंग सेशन तो होना था, अब हम लोग उपभोक्ताओं के बीच परेशान हो रहे है।